जयपुर / निकाय चुनाव लाइव : बड़े शहरों में सुस्त मतदान, छोटे निकायों में वोट डालने का चाव

प्रदेश के 49 नगर निकायों के लिए स्थानीय चुनाव का दौर जारी है। सुबह से ही लोग मतदान के लिए उत्साहित नजर आए। प्रदेशभर की 49 निकायों में 2105 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। खास बात यह है कि इन निकायों में सर्वाधिक मतदान छोटे शहरों में हो रहा है। बड़े शहरों में मतदान की रफ्तार जरा धीमी है। वहीं पहली बार निकाय बनने वाले छह नगर निकायों में भी मतदान के लिए भीड़ उमड़ रही है। दस बजे तक प्रदेश में 25.20 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया

Vikrant Shekhawat : Nov 16, 2019, 12:18 PM
जयपुर | प्रदेश के 49 नगर निकायों के लिए स्थानीय चुनाव का दौर जारी है। सुबह से ही लोग मतदान के लिए उत्साहित नजर आए। प्रदेशभर की 49 निकायों में 2105 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। खास बात यह है कि इन निकायों में सर्वाधिक मतदान छोटे शहरों में हो रहा है। बड़े शहरों में मतदान की रफ्तार जरा धीमी है। वहीं पहली बार निकाय बनने वाले छह नगर निकायों में भी मतदान के लिए भीड़ उमड़ रही है। दस बजे तक प्रदेश में 25.20 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया था। प्रदेश में सर्वाधिक मतदान भरतपुर जिले की रूपवास नगर पालिका में करीब 39 प्रतिशत सुबह दस बजे तक हुआ था। रूपवास नगर पहली बार पालिका बनी है। वहीं अलवर की थानागाजी व दौसा की महुआ पालिका में 37 प्रतिशत वोट पड़े थे। दोपहर होते—होते ​रफ्तार बढ़ी। सुबह दस बजे तक उदयपुर नगर निगम में मात्र 10 प्रतिशत ही वोट पड़ पाए थे। ज्यों—ज्यों सूरज चढ़ा वोटरों ने घरों से बाहर निकलकर मतदान शुरू किया। प्रदेश में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 17 लाख पांच हजार एक पुरुष, 16 लाख एक हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं। इन पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। वहीं, अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर व उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को कराया जाएगा।  

यहां देखें आपके वार्ड से कौन—कौन है निकाय चुनाव में प्रत्याशी

देखिए कहां कितना प्रतिशत मतदान 10 AM बजे 

Click दोपहर एक बजे तक का अपडेट देखें 

ब्यावर 32

पुष्कर 24

अलवर 18

भिवाड़ी 31

बांसवाड़ा 18

छबड़ा 21

मांगरोल 33

बाड़मेर 23

बालोतरा 26

भरतपुर 18

बीकानेर 17

चित्तौड़गढ़ 19

निम्बाहेड़ा 21

रावतभाटा 20

चुरू 18

राजगढ़  27

गंगानगर 18

सूरतगढ़ 23

हनुमानगढ़ 27

जैसलमेर 26

भीनमाल 33

जालोर 25

बिसाउ 32

झंझुनूं 26

पिलानी 29

फलोदी 28

कैथून  28

सांगोद 30

डीडवाना 26

मकराना 24

पाली 19

सुमेरपुर 28

नीमकाथाना 24

सीकर 23

माउंट आबू 17

पिण्डवाड़ा 19

शिवगंज 30

सिरोही 24

आमेट 25

नाथद्वारा 19

टोंक 21

कानोड़ 33

उदयपुर 10

नसीराबाद 36

थानागाजी 37

परतापुर गढ़ी 24

रूपवास नगर 39

महुआ 37

खाटूश्यामजी 29

यहां देखें आपके वार्ड से कौन—कौन है निकाय चुनाव में प्रत्याशी

निकाय चुनाव पर एक नजर 
प्रदेश में 49 निकायों पर चुनाव

19 नवम्बर को आएगा परिणाम

2105 पार्षदों के लिए पड़ रहे वोट

694 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

7941 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में 

1976 सीटों पर कांग्रेस लड़ रही चुनाव

1896 सीटों पर बीजेपी लड़ रही है चुनाव

106 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी

3930 निर्द​लीय हैं चुनाव मैदान में 

5 उम्मीदवार कम्यूनिस्ट पार्टी के

24 उम्मीदवार मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी के

4 सीटों पर एनसीपी


यहां देखें आपके वार्ड से कौन—कौन है निकाय चुनाव में प्रत्याशी