- भारत,
- 23-Jun-2023 12:53 PM IST
PM Modi in America: कुछ घंटे पहले की ही बात है, एक तरफ जहां जो बाइडेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर कुछ हस्तियां ऐसी थी जो उन्हें धार्मिक अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर नसीहत दे रही थी. एक तरफ जो बाइडेन पीएम मोदी और भारत की तारीफ करते नहीं थक रहे थे तो वहीं दूसरी ओर भारत को अलग थलग होने की चेतावनी दी जा रही थी. हम बात करे रहे हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की, जिन्होंने ना सिर्फ पीएम मोदी को अल्पसंख्यकों को लेकर नसीहत दी है बल्कि चेतावनी भी दे डाली है.दरअसल बराक ओबामा ने गुरुवार को कहा कि भारत में मुस्लिमों को उचित सम्मान मिलना चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत के अलग-थलग होने का खतरा है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनकी पीएम मोदी से बात होती है तो वो इस मुद्दे को उनके सामने जरूर उठाएंगे. बराक ओबामा ने ये बात सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में कही.ओबामा ने दी चेतावनीबराक ओबामा ने कहा, अगर पीएम मोदी से मेरी बात होती है जिन्हें में बहुत अच्छे से जानता हूं तो मैं उनसे कहूंगा कि अगर आप भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करेंगे तो किसी ना किसी पॉइंट पर भारत अलग होने की खतरा है. बता दें, इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस के दो सांसदों ने ये भी कहते हुए पीएम मोदी संबोधन को बॉयकॉट करने का ऐलान किया था कि भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों का दमन किया जाता है.पीएम मोदी ने दिखाया आइनावहीं जब पीएम मोदी से अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि हमारी रगों में लोकतंत्र है. मोदी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर चलती है, ऐसे में जाति, धर्म और पंथ के आधार पर किसी से भेदभाव का सवाल ही नहीं है.बाइडेन ने क्या कहा?वहीं बराक ओबामा के बयान के कुछ घंटों बाद ही राष्ट्रपति दो बाइडेन का बयान भी सामने आया. पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर नागरिक की गरिमा पर विश्वास करना भारत और अमेरिका के डीएनए में है और मुझे भारत के डीएनए पर विश्वास है.