ABP News : Sep 06, 2020, 08:49 PM
पटना: राजधनी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि पटना के कोतवाली थाना इलाके स्थित अल्बर्ट एक्का बिल्डिंग का एक हिस्सा रविवार को गिर गया है। मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरने से 5 बच्चे उसके मलबे में दब गए। दरअसल, बिल्डिंग जर्जर हो चुकी थी। जब यह हादसा हुआ तो बिल्डिंग के आस-पास कई बच्चे खेल रहे थे, ऐसे में वहां मौजूद 5 बच्चे इसकी चपेट में आ गए।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिन बच्चों को मलबे से निकाला गया है, उसमें से 3 बच्चों की हालत नाजुक है। उन्हें तत्काल इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि पटना में बीजेपी ऑफिस के ठीक पीछे अदालतगंज के अमरनाथ पथ पर ही यह अलबर्ट एक्का स्मृति भवन है। जो काफी पुराना हो चुका है।इसे साल 1984 में ही बनाया गया था। किसी काम से पटना आने वाले पूर्व सैनिकों या वर्तमान सैनिकों के ठहरने की सुविधा के लिए इस बिल्डिंग का निर्माण किया गया था। फिर, यह भवन राज्य सरकार ने नागरिक परिषद को दे दिया था।