- भारत,
- 30-Dec-2023 02:48 PM IST
PM Modi In Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में हैं. 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री ने आज अयोध्या को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सौगात दी. पीएम ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन को अयोध्यावासियों को समर्पित किया. एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक रोड शो भी किया और फिर बटन दबाकर अयोध्या को एयरपोर्ट की सौगात दी. पीएम मोदी अब अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है, ऐसे में अयोध्यावासी में यह उत्साह यह उमंग बहुत स्वाभाविक है. भारत के मिट्टी के कण कण और जन जन का पुजारी हूं. मैं भी आपके तरह उतना ही उत्सुक हूं.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 15 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम ने इसके लिए अयोध्यावासियों को बधाई भी दी. पीएम ने कहा कि हमें अपनी विरासत को पहचानना होगा. हमारी विरासत हमें प्रेरणा देती है. पीएम ने कहा कि एक समय था जब इसी अयोध्या में रामलला टेंट में विराजमान थे और आज पक्का घर, सिर्फ रालला को ही नहीं, बल्कि पक्का घर देश के चार करोड़ गरीबों को भी मिला है.