बॉलीवुड / Raima Sen ने फ्रिज के सामने बैठकर दिया ऐसा पोज, ट्रोल करने लगे भद्दे कमेंट्स

राइमा सेन बीते दिनों से ही सोशल मीडिया पर लगातार अपने फोटोशूट शेयर कर रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने टॉपलेस तस्वीरों से हंगामा मचाया, तो इसके बाद बिकिनी फोटोज से सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया। इसके बाद अब राइमा ने अपने होम एप्लाइंसेज के साथ एक फोटोशूट कराया है। जिसमें एक तस्वीर में वह फ्रिज खोलकर उसके सामने बैठी हुई हैं।

Vikrant Shekhawat : Jun 12, 2021, 11:22 AM
बॉलीवुड | एक्ट्रेस राइमा सेन (Raima Sen) अपनी खूबसूरती के कारण पिछले दो दशकों से लोगों की फेवरेट बनी हैं। उनका स्टाइल, उनका फैशन सेंस हमेशा से लोगों का ध्यान खींचता आ रहा है। वहीं फिल्मों में उनका जबर्दस्त अभिनय तो हमेशा तारीफें पाता ही है। उनका परफेक्ट फिगर भी हमेशा चर्चा में रहता है। लेकिन हाल ही में राइमा सेन (Raima Sen) ने एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जिसके कारण उनका मजाक बनाया जा रहा है। 

रेफ्रिजरेटर के सामने राइमा

दरअसल राइमा सेन बीते दिनों से ही सोशल मीडिया पर लगातार अपने फोटोशूट शेयर कर रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने टॉपलेस तस्वीरों से हंगामा मचाया, तो इसके बाद बिकिनी फोटोज से सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया। इसके बाद अब राइमा ने अपने होम एप्लाइंसेज के साथ एक फोटोशूट कराया है। जिसमें एक तस्वीर में वह फ्रिज खोलकर उसके सामने बैठी हुई हैं। देखिए तस्वीर....

लोगों को सूझा मजाक 

इस फ्रिज वाली तस्वीर को देखकर जहां कुछ लोग राइमा की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ ने उनकी टांग खींचनी शुरू कर दी है। राइमा बिकिनी पर एक स्टॉल लपेटे हुए हैं, जिसके साथ वह हाई हील पहने हुए हैं। वह इस ड्रेस में अपने घुटने मोड़कर बैठी हुई हैं। इस पोज को देखकर लोगों ने 'खुले में शौच' जैसे कमेंट करने शुरू कर दिए। 

इस सीरीज में आईं नजर 

बता दें कि राइमा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी और सिजलिंग फोटोज शेयर करती रहती हैं। राइमा ने हाल ही में वेब सीरीज 'द लास्ट आवर' में मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने सीरीज की शूटिंग के दिनों को एक बेहतरीन अनुभव बताया। 'द लास्ट आवर' वेब सीरीज में उनके  साथ संजय कपूर और शाहाना गोस्वामी भी हैं।