Vikrant Shekhawat : Jan 13, 2024, 10:15 PM
RBSE Time Table 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सत्र 2023-24 के लिए माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं प्रायोगिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं 29 फरवरी से तथा माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होगी। परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा स्टूडेन्ट शामिल होंगे। इसी तरह नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 जनवरी से 14 फरवरी तक तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य होगी। शनिवार को जयपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में आयोजित हाईपावर कमेटी की मीटिंग में परीक्षा व प्रायोगिक परीक्षा की तिथियों को मंजूरी दी गई।बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि उच्च स्तर से अनुमति के बाद परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उच्च माध्यमिक स्तर पर परीक्षाएं 29 फरवरी से 04 अप्रेल तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाएं प्रातः 08.30 से पूर्वाह्न 11.45 बजे तक होगी। माध्यमिक स्तर पर परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होगी। सभी परीक्षाएं प्रातः 08.30 से पूर्वाह्न 11.45 बजे तक होगी।12वीं-कब होगा कौनसा सब्जेक्ट का एग्जामगुरुवार, 29 फरवरी को मनोविज्ञान विषय कोड (19)शुक्रवार, 01 मार्च को लोक प्रशासन (06)शनिवार, 02 मार्च को कम्प्यूटर विज्ञान (03)/इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस (04)सोमवार, 04 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य (02)मंगलवार, 05 मार्च को कंठसंगीत (16)/नृत्य कत्थक (59)/वाद्य संगीत (तबला-63), (पखावज-64), (सितार-65), (सरोद-66), (वाईलिन-67), (दिलरूबा-68), (बांसुरी-69), (गिटार- 70)बुधवार, 06 मार्च संस्कृत साहित्य (12)/संस्कृत वाङ्मय (94)शनिवार, 09 मार्च को भूगोल (14)/लेखाशास्त्र (30)/भौतिक विज्ञान (40)सोमवार, 11 मार्च को चित्रकला (17)बुधवार, 13 मार्च को हिन्दी अनिवार्य (01)शुक्रवार, 15 मार्च को अंग्रेजी साहित्य (20) /टंकण लिपि (हिन्दी) (34)शनिवार, 16 मार्च को दर्शनशास्त्र (85)/सामान्य विज्ञान (56)सोमवार, 18 मार्च को इतिहास (13)/व्यवसाय अध्ययन (31)/कृषि रसायन विज्ञान (38)/रसायन विज्ञान (41)बुधवार, 20 मार्च को पर्यावरण विज्ञान (61)गुरुवार, 21 मार्च को राजनीति विज्ञान (11)/भूविज्ञान (43)/कृषि विज्ञान (84)शनिवार, 23 मार्च को गणित (15)मंगलवार, 26 मार्च को गृह विज्ञान (18)बुधवार, 27 मार्च को शारीरिक शिक्षा (60)गुरुवार, 28 मार्च को अर्थशास्त्र (10)/शीघ्र लिपि-हिन्दी (32)/शीघ्र लिपि अंग्रेजी (33)/कृषि जीव विज्ञान (39)/जीव विज्ञान (42)शनिवार, 30 मार्च को ऋग्वेद (44)/शुक्ल यजुर्वेद (45)/कृष्ण यजुर्वेद (46)/सामवेद (47)/अथर्ववेद (48)/न्याय दर्शन (49)/वेदान्त दर्शन (50)/मीमांसा दर्शन (51)/जैन दर्शन (52)/निम्बार्क दर्शन (53)/वल्लभ दर्शन (54)/सामान्य दर्शन (55)/रामानन्द दर्शन (57)/व्याकरण शास्त्र (86)/साहित्य शास्त्र (87)/पुराणेतिहास (88)/धर्मशास्त्र (89)/ज्योतिष शास्त्र (90)/सामुद्रिक शास्त्र (91)/वास्तुविज्ञान (92)/पौरोहित्य शास्त्र (93)सोमवार, 01 अप्रेल को हिन्दी साहित्य (21)/उर्दू साहित्य (22)/सिन्धी साहित्य (23)/गुजराती साहित्य (24)/पंजाबी साहित्य (25)/राजस्थानी साहित्य (26)/फारसी (27)/प्राकृत भाषा (28)/टंकण लिपि (अंग्रेजी) (35)बुधवार, 03 अप्रेल को समाजशास्त्र (29)गुरूवार, 04 अप्रेल को ऑटोमोटिव (101)/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102)/स्वास्थ्य देखभाल (103)/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऍं (IT & ITes) (104)/फुटकर बिक्री (105)/ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म (106)/परिधान निर्मित वस्त्र और गृह सज्जा (108)/इलेक्टि्रकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स (109)/सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (कृषि) (110)/प्लम्बर (111)/टेलिकॉम (112)10वीं एग्जाम-कब कौनसे सब्जेक्ट का होगागुरुवार, 7 मार्च को अंग्रेजी विषय कोड (02)मंगलवार, 12 मार्च को हिन्दी (01)शनिवार, 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान (08)बुधवार, 20 मार्च को विज्ञान (07)शुक्रवार, 22 मार्च को ऑटोमोटिव (101)/सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102)/स्वास्थ्य देखभाल (103)/सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाऎं (IT & ITes) (104), फुटकर बिक्री (105)/ट्यूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी (106)/निजी सुरक्षा (107)/परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा (108)/इलेक्ट्रोनिक्स एंड हार्डवेयर (109)/कृषि (110)/प्लम्बर (111)/टेलीकॉम (112)/बैंकिंग फाईनेशियल सर्विस एण्ड इन्श्योरस (113)/कन्स्ट्रक्शन (114)/फूड प्रोसेसिंग (115)शनिवार, 23 मार्च को संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र) (95/1)बुधवार, 27 मार्च को गणित (09)शनिवार, 30 मार्च को तृतीय भाषा- संस्कृत (71)/उर्दू (72)/गुजराती (73)/सिन्धी (74)/पंजाबी (75), संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्र) (95/2)परीक्षा में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं-दिलावरशिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। इनका संचालन पारदर्शी तरीके से करने तथा नकल की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रभावी कदम उठाए जाएं। दिलावर शनिवार को शासन सचिवालय में उच्चाधिकार समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली, परीक्षाओं के संचालन सम्बंधी व्यवस्थाओं और प्रोटोकॉल से सम्बंधी प्रजेंटेशन के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिए।प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारीराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2023-24 के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। उच्च माध्यमिक परीक्षा 2024 के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 18 जनवरी से 14 फरवरी तक तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य होगी। प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित विद्यालयों की सामग्री यथा उत्तर-पुस्तिकाएँ, ग्राफ पेपर, ड्रॉईंग शीट्स (भूगोल व चित्रकला प्रायोगिक परीक्षा हेतु) आदि बोर्ड द्वारा बनाए वितरण केन्द्रों पर भिजवाई जा रही है।शाला प्रधान इन केन्द्रों से प्रायोगिक परीक्षा सामग्री प्राप्त करें। विद्यालयों में विषयवार नियुक्त बाह्य परीक्षकों की सूची, नामावली (रोल नम्बर) तथा प्रायोगिक परीक्षा के अनुदेश आदि बोर्ड वेबसाईट पर अपलोड किये जाएंगे जिसे शाला प्रधान अपनी आईडी पासवर्ड से प्रिन्ट करेंगे। इसके अतिरिक्त परीक्षा सम्बन्धित आवश्यक सूचनाए भी समय-समय पर बोर्ड वेबसाईट https:rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड की जाएगी।सभी शाला प्रधान विशेष कर परीक्षा अवधि में नियमित रूप से बोर्ड वेबसाईट का अवलोकन कराएं। बोर्ड द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षकों को नियुक्ति की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस से भिजवाई जाएगी। परीक्षकों को लॉगिन करने पर उन्हें आवंटित विद्यालयों की सूची एवं नियुक्ति प्राप्त होगी। प्रायोगिक परीक्षा के दौरान विद्यालय में नियत तिथि को अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थी की परीक्षा उसी परीक्षक द्वारा उसी विद्यालय में लिए जा रहे अन्य बैच में शाला प्रधान की विशेष अनुमति से कराई जा सकेगी।किसी भी स्थिति में अन्य परीक्षक अथवा अन्य विद्यालय में परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी को अनुपस्थित मानकर परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए शाला प्रधान एवं परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार रहेगें। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की सूचना एवं प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट पर प्रायोगिक परीक्षा के एक सप्ताह पूर्व अपलोड की जाएगी।डाउनलोड करें एडमिट कार्ड, यहां करें कॉन्टेक्टस्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में प्रविष्ठ होंगे। प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षा प्रारम्भ से प्रायोगिक परीक्षा समाप्ति तक बोर्ड की गोपनीय शाखा में स्थापित नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 0145-2620739, 2623776 एवं तकनीकी (आईटी संबंधित) जानकारी के लिए 0145-2632865, 2627454 ई-मेल bserconf2018@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष इस अवधि में कार्यरत रहेगा। शाला प्रधान एवं नियुक्त बाह्य परीक्षकों के लिए प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध है।