Vikrant Shekhawat : Jun 11, 2021, 04:20 PM
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के चलते आर्थिक समस्या का सामना कर रहे प्रदेश के कलाकारों की मदद के लिए उन्हें पांच-पांच हजार रूपए की एकमुश्त सहायता प्रदान करने का निर्णय किया है।गहलोत के इस फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद करीब दो हजार कलाकारों को राहत मिल सकेगी। यह सहायता राशि कलाकार कल्याण कोष के माध्यम से प्रदान की जाएगी।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस वर्ष राज्य बजट में जरूरतमंद कलाकारों के कल्याण के लिए इस कोष में 15 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।