कोरोना का कहर / कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार पार, आज 354 पॉजिटिव केस आए, अब तक कुल 18014 केस

राजस्थान में अनलॉक-1 के 30 वें दिन मंगलवार रात को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार पार कर गया।चिकित्सा विभाग द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट में आज विभिन्न जिलों में 354 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18014 हो गई। वहीं, आठ और मरीजों ने दम तोड़ दिया। ऐसे में यहां मौतों की संख्या बढ़कर 413 हो गई। इनमें जोधपुर में चार मौत, जयपुर में तीन मौत और एक मौत अन्य राज्य के मरीज की हुई।

Vikrant Shekhawat : Jun 30, 2020, 09:46 PM

जयपुरराजस्थान में अनलॉक-1 के 30 वें दिन मंगलवार रात को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार पार कर गया।चिकित्सा विभाग द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट में आज विभिन्न जिलों में 354 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18014 हो गई। वहीं, आठ और मरीजों ने दम तोड़ दिया। ऐसे में यहां मौतों की संख्या बढ़कर 413 हो गई। इनमें जोधपुर में चार मौत, जयपुर में तीन मौत और एक मौत अन्य राज्य के मरीज की हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक मंगवार को सबसे ज्यादा 58 पॉजिटिव केस भरतपुर में आए। यहां आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ। इसके बाद जोधपुर में 55, सीकर में 44, जयपुर में 27, अलवर में 22, धाैलपुर में 18, सिरोही में 14, कोटा में 12, बाड़मेर चुरू में 11- 11, अजमेर में 8, बीकानेर में 7, भीलवाड़ा में 4, डूंगरपुर में 6, नागौर में 9, उदयपुर में 6, राजसमंद में 7, सवाइमाधोपुर में 8, टोंक में 1, पाली में 4, करौली में 1, झुंझुनूं में 1, जालौर में 8, श्री गंगानगर में 1, दौसा में 4, इसी तरह अन्य राज्यों से आए 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।

प्रदेश में अब 3381 एक्टिव केस है। जिनका उपचार जारी है। वहीं, अब तक यहां अन्य राज्यों से आए 5099 प्रवासी भी संक्रमित हो चुके है। यहां कुल 18014 संक्रमितों में से 14220 मरीज रिकवर हो गए है। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव गई है। इनमें 13908 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 


कोविड-19 डेथ प्रोफार्मा’ 24 घंटे के भीतर भरकर संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करना होगी

प्रदेश में कोरोना से मौत होने पर संस्थान कोकोविड-19 डेथ प्रोफार्मा’ 24 घंटे के भीतर भरकर संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करना होगा। मौत के कारणों के साथ किस-किस अस्पताल में कितने दिन, बीमारी और वेंटीलेटर पर है या नहीं जैसी सभी जानकारी देनी पड़ेगी। यह जिम्मेदारी सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और डिप्टी सीएमएचओ को सौंपी है। स्टेट नोडल अधिकारी को भी सूचना भेजनी होगी।