Rajasthan Crisis : / हरियाणा के ITC होटल में दाखिल हुई राजस्थान पुलिस टीम

राजस्थान के बाद अब हरियाणा में पॉलिटिकल ड्रामा शुरू हो गया है जयपुर से गुरुग्राम वॉइस सैंपल लेने पहुंची एसओजी की टीम को रोक दिया गया है दरअसल, मानेसर के एक रिसॉर्ट में पायलट खेमे के विधायक ठहरे हैं ऑडियो टेप मामले में एसओजी की टीम पायलट गुट के विधायक भंवर शर्मा और विश्वेंद्र सिंह की आवाज के नमूने लेने के लिए पहुंची. टीम जैसे ही मानेसर के आईटीसी रिसॉर्ट पहुंची होटस के गार्ड्स ने बाहर ही रोक दिया

Vikrant Shekhawat : Jul 17, 2020, 08:00 PM

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) के बाद अब हरियाणा (Haryana) में पॉलिटिकल ड्रामा शुरू हो गया है. जयपुर से गुरुग्राम वॉइस सैंपल लेने पहुंची एसओजी की टीम को रोक दिया गया है. दरअसल, मानेसर (Manesar ) के एक रिसॉर्ट में पायलट खेमे के विधायक ठहरे हैं. ऑडियो टेप (Audio Tape) मामले में एसओजी (SOG) की टीम पायलट गुट के विधायक भंवर शर्मा और विश्वेंद्र सिंह की आवाज के नमूने (Voice Sample) लेने के लिए पहुंची. टीम जैसे ही मानेसर के आईटीसी रिसॉर्ट पहुंची होटस के गार्ड्स ने बाहर ही रोक दिया. बताया जा रहा है कि अभी भी टीम होटल के अंदर नहीं जा पाई है.


वहीं, राजस्थान (Rajasthan) की सियासत में चल रहे गहलोत (Ashok Gehlot) बनाम पायलट (Sachin Pilot) की लड़ाई में अब ऑडियो टेप की एंट्री हो चुकी है. एसओजी (SOG) अब पायलट खेमे के दो विधायकों के वॉइस सैंपल हासिल करने की कवायद में है. जानकारी के मुताबिक, एसओजी की टीम जयपुर से गुरुग्राम (Gurugram) के लिए रवाना हो गई है. गुरुग्राम के एक होटल में मौजूद पायलट गुट के विधायक भंवर शर्मा और विश्वेंद्र सिंह की आवाज के नमूने (Voice Sample) लेने के लिए पहुंचेगी. माना जा रहा है कि सियासी समीकरण के बीच होटल में हाई वोल्टेज पॉलिटीकल ड्रामा हो सकता है. एहतियात के तौर पर पुलिस की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है.