Vikrant Shekhawat : Apr 06, 2024, 07:10 PM
RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन का 19वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। जयपुर में पिछले साल जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो होम टीम 59 रन पर ऑलआउट हो गई थी। राजस्थान ने इस सीजन तीनों मैच जीते हैं। दूसरी ओर बेंगलुरु को 4 में से 3 मुकाबलों में हार मिली है।जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेस, शिमरान हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहलरॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरुः विराट कोहली. फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीन टॉप्ले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयालराजस्थान ने जीता टॉसराजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान ने इस मैच के लिए अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। पराग सीजन के दूसरे टॉप स्कोररराजस्थान ने सीजन की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर की थी। दूसरे मुकाबले में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन और तीसरे मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को 6 विकेट से मात दी।मिडिल ऑर्डर बैटर रियान पराग इस सीजन टीम के टॉप और लीग के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उनसे आगे विराट कोहली (203 रन) हैं। पराग ने 3 मैचों में 181 रन बनाए हैं। इनमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। दिल्ली के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके हैं।