Vikrant Shekhawat : Oct 25, 2020, 08:35 PM
नई दिल्ली: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वे ठीक-ठाक महसूस कर रहे हैं। जो लोग हाल फिलहाल में संपर्क में आए हैं उन्हें सावधान कर दिया है। उन्होंने कहा कि आरबीआई में काम सामान्य तरीके से जारी रहेगा।अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। एसिम्टोमैटिक हूं। बहुत ठीक-ठाक महसूस कर रहा हूं। हाल के दिनों में संपर्क में आए लोगों को सचेत कर दिया है। आइसोलेशन में रहकर काम जारी रखूंगा। आरबीआई में काम सामान्य तरीके से चलता रहेगा।"
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "मैं डिप्टी गवर्नर और दूसरे अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन के माध्यम से संपर्क में हूं।” बता दें कि रिजर्व बैंक में चार डिप्टी गवर्नर हैं।I have tested COVID-19 positive. Asymptomatic.Feeling very much alright.Have alerted those who came in contact in recent days.Will continue to work from isolation. Work in RBI will go on normally. I am in touch with all Dy. Govs and other officers through VC and telephone.
— Shaktikanta Das (@DasShaktikanta) October 25, 2020