विक्रांत सिंह शेखावत
- भारत,
- 20-Apr-2023,
PBKS vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 24 रनों से हरा दिया है। यह बेंगलुरु की इस सीजन की तीसरी जीत है। चंडीगढ़ के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में पंजाब 18.2 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई।आज डबल हेडर-डे है और दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच दिल्ली में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।ऐसे गिरे पंजाब के विकेट...पहला : पहले ओवर की दूसरी बॉल पर सिराज ने अर्थव तायड़े को LBW कर दिया।दूसरा : वनिंदु हसरंगा ने मैथ्यू शॉर्ट को तीसरे ओवर की पहली बॉल पर बोल्ड कर दिया।तीसरा : मोहम्मद सिराज ने चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर लिविंगस्टोन को LWB किया।चौथा: छठे ओवर की तीसरी बॉल पर सिराज ने हरप्रीत को रनआउट कर दिया।पांचवां : 10वें ओवर की 5वीं बॉल पर सैम करेन रनआउट हुए। उन्हें हसरंगा ने रनआउट किया।छठा : 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर वेन पार्नेल ने प्रभसिमरन सिंह को बोल्ड कर दिया।सातवां : 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर वनिंदु हसरंगा ने शाहरुख खान को दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप कराया।पंजाब को शुरुआती झटके, 49 रन बनाएपावरप्ले में पंजाब को शुरुआती झटके लगे। टीम ने 49 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। मोहम्मद सिराज ने बेंगलुरु को दो विकेट दिलाए।कोहली-प्लेसिस के अर्धशतक, RCB ने बनाए 174 रन
चंडीगढ़ के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने 137 रन की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत तो दिलाई, लेकिन स्कोर को 200 पार नहीं पहुंचा सके। फाफ डुप्लेसिस ने 84 रन और कप्तान विराट कोहली ने 59 रन बनाए। शेष कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका।ऐसे गिरे बेंगलुरु के विकेट...पहला : 17वें ओवर की पहली बॉल पर हरप्रीत बरार ने कोहली को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया।दूसरा : 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर बरार ने मैक्सवेल को अथर्व तायड़े के हाथों कैच कराया।तीसरा : 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर नार्थन एलिस ने फाफ डु प्लेसिस को सैम करेन के हाथों कैच कराया।चौथा : 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर दिनेश कार्तिक को अर्शदीप सिंह ने अर्थव तायड़े के हाथों कैच कराया।कोहली-डु प्लेसिस के बीच शतकीय साझेदारीकप्तान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरु को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने 98 बॉल पर 137 रन की साझेदारी की।कोहली ने जमाया 48वां अर्धशतक556 दिन बाद बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने लीग में 48वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 40 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। विराट ने सीजन का चौथा अर्धशतक जमाया है। कोहली ने 47 बॉल पर 125.53 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए। कोहली की पारी में 5 चौके और एक सिक्स शामिल था। उनके IPL में 600 चौके भी पूरे हो गए।डु प्लेसिस ने 31 बॉल पर जमाया अर्धशतकफाफ डु प्लेसिस ने लीग करियर का 29वां अर्धशतक जमाया। मौजूदा सीजन में यह डु प्लेसिस का चौथा अर्धशतक है। उन्होंने 31 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। इतना ही नहीं, डु प्लेसिस ने इस सीजन में 300 रन भी पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।प्लेसिस ने 56 बॉल पर 150.00 के स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए। इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।रेग्युलर कप्तान के बिना उतरीं दोनों टीमेंदोनों ही टीमें अपने-अपने रेग्युलर कप्तान के बिना खेल रही हैं। बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं, तो पंजाब की कमान सैम करेन के हाथों में है। कोहली 556 दिन बाद कप्तानी कर रहे हैं। बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि पंजाब दो बदलाव के साथ उतरी है। लिविंगस्टोन और एलिस की वापसी हुई है।दोनों टीमों की प्लेइंग-11...रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और सुयश प्रभुदेसाई।इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैशाक, डेविड विलि, करण शर्मा, आकाश दीप और अनुज रावत।पंजाब किंग्स: सैम करेन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, शिवम सिंह, ऋषि धवन, सिकंदर रजा।
चंडीगढ़ के PCA आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने 137 रन की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत तो दिलाई, लेकिन स्कोर को 200 पार नहीं पहुंचा सके। फाफ डुप्लेसिस ने 84 रन और कप्तान विराट कोहली ने 59 रन बनाए। शेष कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका।ऐसे गिरे बेंगलुरु के विकेट...पहला : 17वें ओवर की पहली बॉल पर हरप्रीत बरार ने कोहली को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच कराया।दूसरा : 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर बरार ने मैक्सवेल को अथर्व तायड़े के हाथों कैच कराया।तीसरा : 18वें ओवर की तीसरी बॉल पर नार्थन एलिस ने फाफ डु प्लेसिस को सैम करेन के हाथों कैच कराया।चौथा : 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर दिनेश कार्तिक को अर्शदीप सिंह ने अर्थव तायड़े के हाथों कैच कराया।कोहली-डु प्लेसिस के बीच शतकीय साझेदारीकप्तान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरु को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने 98 बॉल पर 137 रन की साझेदारी की।कोहली ने जमाया 48वां अर्धशतक556 दिन बाद बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने लीग में 48वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 40 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। विराट ने सीजन का चौथा अर्धशतक जमाया है। कोहली ने 47 बॉल पर 125.53 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए। कोहली की पारी में 5 चौके और एक सिक्स शामिल था। उनके IPL में 600 चौके भी पूरे हो गए।डु प्लेसिस ने 31 बॉल पर जमाया अर्धशतकफाफ डु प्लेसिस ने लीग करियर का 29वां अर्धशतक जमाया। मौजूदा सीजन में यह डु प्लेसिस का चौथा अर्धशतक है। उन्होंने 31 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। इतना ही नहीं, डु प्लेसिस ने इस सीजन में 300 रन भी पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।प्लेसिस ने 56 बॉल पर 150.00 के स्ट्राइक रेट से 84 रन बनाए। इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।रेग्युलर कप्तान के बिना उतरीं दोनों टीमेंदोनों ही टीमें अपने-अपने रेग्युलर कप्तान के बिना खेल रही हैं। बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं, तो पंजाब की कमान सैम करेन के हाथों में है। कोहली 556 दिन बाद कप्तानी कर रहे हैं। बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जबकि पंजाब दो बदलाव के साथ उतरी है। लिविंगस्टोन और एलिस की वापसी हुई है।दोनों टीमों की प्लेइंग-11...रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल और सुयश प्रभुदेसाई।इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैशाक, डेविड विलि, करण शर्मा, आकाश दीप और अनुज रावत।पंजाब किंग्स: सैम करेन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, शिवम सिंह, ऋषि धवन, सिकंदर रजा।