Cricket / गावस्कर चाहते हैं, रोहित नहीं पंत संभालें टेस्ट कप्तानी की जिम्मेदारी

कोहली ने शनिवार की शाम भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। गावस्कर ने कहा कि वह पंत को तरजीह देंगे क्योंकि चयनकर्ताओं के लिए खेल के सभी प्रारूपों में वह पहली पसंद होगा। गावस्कर ने 'इंडिया टुडे' से कहा, ''जहां तक चयन समिति का संबंध है तो भारतीय क्रिकेट को कौन आगे ले जायेगा, इसे लेकर काफी बहस होने वाली है।

Vikrant Shekhawat : Jan 16, 2022, 06:41 PM
Cricket | महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर चाहते हैं कि ऋषभ पंत भारत के अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली की जगह लें क्योंकि उनका मानना है कि जिम्मेदारी का भाव इस विकेटकीपर को खेल के सभी प्रारूपों में बेहतर क्रिकेटर बनायेगा।

कोहली ने शनिवार की शाम भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। गावस्कर ने कहा कि वह पंत को तरजीह देंगे क्योंकि चयनकर्ताओं के लिए खेल के सभी प्रारूपों में वह पहली पसंद होगा। गावस्कर ने 'इंडिया टुडे' से कहा, ''जहां तक चयन समिति का संबंध है तो भारतीय क्रिकेट को कौन आगे ले जायेगा, इसे लेकर काफी बहस होने वाली है। पहली बात तो, वह ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जिसका चयन खेल के सभी प्रारूपों के लिये स्वत: ही होना चाहिए। एक बार ऐसा होता है तो यह काफी आसान हो जायेगा। ''

उन्होंने कहा, ''अगर आप मुझे पूछोगे तो मैं फिर भी यही कहूंगा कि मैं ऋषभ पंत को अगले भारतीय कप्तान के तौर पर देखना चाहूंगा।''