IPL 2020 / जोफ्रा आर्चर ने पकड़ा ऐसा कैच, सचिन तेंदुलकर बोले- जोफ्रा ने अपने घर का बल्ब बदल दिया

राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने ऐसा कैच पड़ा कि बड़े से बड़े दिग्गजों ने इसी तुलना किसी की, तो किसी ने किसी बात से। कैंच इतना बेहतरीन था कि विकेट चटकाने वाले कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) को सहजा भरोसा नहीं हुआ, तो सचिन तेंदुलकर ने टवीट करते हुए कहा कि ऐसा लगा कि मानो जोफ्रा आर्चर अपने घर का बल्ब बदल रहा है।

Vikrant Shekhawat : Oct 25, 2020, 09:21 PM
IPL 2020: आईपीएल का रोमांच पर है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस ( MI) के बीच मुकाबे में वह देखने को मिला, जो अभी तक टूर्नामेंट में देखने को नहीं ही मिला !! राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने ऐसा कैच पड़ा कि बड़े से बड़े दिग्गजों ने इसी तुलना किसी की, तो किसी ने किसी बात से। कैंच इतना बेहतरीन था कि विकेट चटकाने वाले कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) को सहजा भरोसा नहीं हुआ, तो सचिन तेंदुलकर ने टवीट करते हुए कहा कि ऐसा लगा कि मानो जोफ्रा आर्चर अपने घर का बल्ब बदल रहा है !!

अभी तक टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक कैच लिए गए हैं, लेकिन अगर खत्म होने के बाद इस कैच को आईपीएल 2020 के सर्वश्रेष्ठ कैचों में से एक चुन लिया जाए, तो आप चौंकिएगा बिल्कुल मत। बहरहाल, जोफ्रा आर्चर ने इस कैच से दिखा दिया कि खेल का हर गुण उनके भीतर मौजूद है। 

यह कैच इतना सुपर से ऊपर रहा कि  पूर्व बल्लेबाज श्रीकांत ने लिखा कि इस कैच के लिए अविश्वसनीय शब्द का इस्तेमाल करना कम करके आंकना होगा। यह 11वें ओवर की चौथी गेंद थी, जब मुंबई के इशान किशन ने पूरी ताकत से कट शॉट खेला, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर थर्डमैन की दिशा में चली गयी। और जब लगा कि यह छक्के में तब्दील हो जाएगी, तभी जोफ्रा आर्चर ने हवा में उछलते हुए मानो एक हाथ से चिड़िया को पकड़ लिया !!  

इसके बाद मैदान पर ज्यादातर खिलाड़ियों की आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह गयीं!! और उनके चेहरे के भाव देखने लायक थे। वास्तव में, अगर इस कैच को अभी तक टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ कैचों में एक करार दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं होगा, तो वहीं सोशल मीडिया पर दिग्गजों के कमेंट देखने लायक रहे।