रूस / रूस में पहली बार 24 घंटे के अंतराल में कोविड-19 संक्रमण से 900 से अधिक मौतें दर्ज

रूस में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण से 900 से अधिक मौतें दर्ज हुईं जो महामारी शुरू होने के बाद से रूस का अबतक का सर्वाधिक एकदिनी आंकड़ा है। इसके बाद रूस में कोविड-19 मृतकों की संख्या 2,12,625 हो गई है जो पूरे यूरोप में सर्वाधिक है। बतौर रिपोर्ट्स, रूस में वैक्सीन न लगवाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़ रहा है।

Vikrant Shekhawat : Oct 06, 2021, 06:42 PM
Russia Corona Cases: रूस में पहली बार बुधवार को कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या 900 को पार कर गयी. कोविड-19 मरीजों की मौत संबंधी यह आंकड़ा ऐसे समय सामने आया है जब देश में टीकाकरण की दर कम है और सरकार नए मामलों पर काबू के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की इच्छुक नहीं है. रूस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स ने बुधवार को 929 मरीजों की मौत होने की जानकारी दी. इससे पहले मंगलवार को 895 मरीजों की मौत होने की रिपोर्ट थी. टास्क फोर्स ने बुधवार को संक्रमण के 25,133 नए मामले सामने आने की भी पुष्टि की.

रूस में कहर बरपा रहा कोरोना

वायरस से संक्रमण और मरीजों की मौत होने की संख्या में वृद्धि सितंबर के अंत में शुरू हुई. क्रेमलिन ने आरोप लगाया है कि बहुत कम रूसी नागरिक टीका लगवा रहे हैं. मंगलवार तक, रूस के 14.6 करोड़ लोगों में से लगभग 33 प्रतिशत को कोरोना वायरस टीके की कम से कम एक खुराक मिली थी जबकि 29 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. संक्रमण और मौतों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के बाद भी सरकारी अधिकारियों ने लॉकडाउन लगाने के विचार को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार पर काबू के लिए क्षेत्रीय अधिकारी कदम उठाएंगे.

सिंगापुर में कोविड-19 के 3,486 नये मामले, नौ मरीजों की मौत

सिंगापुर में कोविड-19 के 3,486 नये मामले सामने आए हैं और बीमारी से नौ और मरीजों की मौत हुई है. संक्रमण के नये मामले में विदेशी कामगारों के लिए बने छात्रावासों में रहने वाले 713 लोग भी शामिल हैं. मंगलवार को सामने आए मौत के मामलों में छह पुरुष और तीन महिलाएं शामिल थीं जिनकी उम्र 64 से 90 वर्ष के बीच थी. इसी के साथ सिंगापुर में कोविड-19 से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 130 हो गया है.

जिन लोगों की मौत हुई उनमें से तीन लोगों को कोविड-19 रोधी टीका नहीं लगा था, जबकि दो ने टीके की एक खुराक ली थी और चार को दोनों खुराकें मिली हुईं थी. चैनल न्यूज एशिया ने बताया कि सभी को अन्य बीमारियां भी थीं. अधिकारियों ने बताया कि एक नर्सिंग होम और श्रम प्रधान उद्योगों के प्रवासी श्रमिकों के तीन छात्रावासों की कोविड​​-19 प्रसार में सक्षम समूहों के रूप में कड़ी निगरानी की जा रही है.