Vikrant Shekhawat : Nov 22, 2023, 10:54 PM
Rajasthan Election: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और और कहा कि 'एक बार राजेश पायलट जी ने कांग्रेस की भलाई के लिए उन्हें चुनौती दी थी, लेकिन यह बात इन्हें अच्छी नहीं लगी तो राजेश पायलट भी उनके सामने झुक गए, लेकिन देखिये कि इस बात की सजा वो आज उनके बेटे को दे रहे हैं। इसपर सचिन पायलट ने पीएम मोदी को जवाब दिया और कहा कि "मैंने प्रधानमंत्री का बयान देखा और यह तथ्यों से बहुत दूर था। सच्चाई यह है कि (राजेश) पायलट इंदिरा गांधी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने कांग्रेस में रहते हुए लंबे समय तक लोगों की सेवा की। उनके बारे में ( कांग्रेस नेता ने कहा, ''प्रधानमंत्री की मुझ पर टिप्पणी से मेरा मानना है कि मेरी पार्टी और लोगों के अलावा किसी को भी मेरे वर्तमान और भविष्य की परवाह नहीं करनी चाहिए''
देखें सचिन पायलट ने क्या कहासचिन पायलट की टिप्पणी आज प्रधानमंत्री के उस बयान के जवाब में थी, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर अपने पिता राजेश पायलट के साथ वैसा ही व्यवहार करने के बाद सचिन पायलट को दंडित करने का आरोप लगाया था और कहा था कि जो कोई भी पार्टी (कांग्रेस) में सच बोलता है, उसे राजनीति से बाहर कर दिया जाता है।VIDEO | "I saw the Prime Minister's statement and it was far from the facts. The truth is that (Rajesh) Pilot joined the Congress after taking inspiration from Indira Gandhi. He served the people for a long time while being in the Congress. Regarding his (PM's) remarks on me, I… pic.twitter.com/TXn72YO1aa
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2023