दुबई. शशांक मनोहर (62) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अध्यक्ष पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। वे आईसीसी के पहले इंडिपेंडेंट चेयरमैन थे। शशांक मनोहर ने नवंबर 2015 में जिम्मेदारी संभाली थी। वे 2008 से 2011 तक बीसीसीआई के भी अध्यक्ष रहे।
हालांकि, आईसीसी के नियमों के मुताबिक अध्यक्ष के तौर पर शशांक का कार्यकाल दो साल के लिए एक बार और बढ़ाया जा सकता था।
बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला
नया अध्यक्ष चुने जाने तक डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा आईसीसी चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे। आईसीसी ने कहा कि दो बार दो-दो साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद शशांक अपने पद से हट गए हैं। बोर्ड मीटिंग में फैसला लिया गया कि अगले अध्यक्ष के चुनाव तक ख्वाजा जिम्मेदारियां संभालें।
शशांक ने क्रिकेट को बेहतर जगह पहुंचाया- आईसीसी
आईसीसी ने बताया कि अगले हफ्ते होने वाली बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष पद के चुनाव पर फैसला लिया जा सकता है। आईसीसी के चीफ एग्जिक्यूटिव मनु स्वाहने ने कहा कि शशांक की लीडरशिप में अच्छा काम हुआ और उन्होंने क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया।
ख्वाजा ने कहा- शशांक क्रिकेट को बेहतर जगह पर पहुंचा कर अपना पद छोड़ रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि शशांक के किए हुए कामों का क्रिकेट के लिए बहुत उपयोगी रहे हैं। जिस जगह पर उन्हें इस खेल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उन्होंने उससे बेहतर जगह पर क्रिकेट को पहुंचा दिया है।