एंटरटेनमेंट डेस्क: 'बिग बॉस 13' जीतने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे ने उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। शिल्पा ने दावा किया कि वो सिद्धार्थ के साथ के रिलेशन में थीं। इस दौरान वो उनसे मारपीट और गालीगलोच करते थे। इस मामले पर जब सिद्धार्थ से सवाल किया था तो वो टाल गए थे। अब शिल्पा का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वो कह रही हैं कि अगर उनकी सटक गई तो कयामत आ जाएंगी। शिल्पा कहती हैं, 'सिद्धार्थ अगर आपको नहीं पता तो अपनी पीआर टीम को इंफॉर्म करो, क्योंकि वो कहते हैं कि मैं झूठ बोल रही हूं। अगर यही खबर आती रही कि मैं झूठ बोल रही हूं तो मेरे पास इसका सबूत भी है। जो क्लिप मेरे पास है, मेरी जिंदगी का वो सिर्फ 5 या 10% है। अगर 100% बाहर निकालूं तो.. आपको लगता है मुझपर उंगलियां उठाएंगे कि मैं झूठ बोल रही हूं तो सबको मेरा एक्सपीरियंस पता है। अपना ख्याल रखो।'
शिल्पा आगे कहती हैं, 'मेरा मुंह मत खुलवाओ, क्योंकि बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज मेरे पास है। आपने मेरे लिए किसे फोन कर धमकी और गालियां दी हैं वो मेरे पास है। मुझे आपको बताना पड़ेगा कि कृपया अपना ध्यान रखो। ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाओ। क्योंकि आप मेरे पास्ट हो। जो खत्म हो चुका है वो खत्म हो चुका है। खत्म करना चाहते हो तो खत्म करो नहीं खत्म करना है तो आ जाओ मैदान में। जिस दिन मेरी सटक गई उस दिन फिर से कयामत आ जाएंगी इसलिए अपना ख्याल रखो।'बता दें कि शिल्पा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें डेट कर चुके हैं। शिल्पा ने बताया था कि कई बार जब वो सिद्धार्थ का फोन नहीं उठा पाती थीं तो वो उल्टी सीधी बातें करने लगते थे। अगर वो उन सवालों के जवाब नहीं देती थीं तो सिद्धार्थ उन्हें थप्पड़ मारा करते थे। शिल्पा ने ये भी बताया था कि सिद्धार्थ ने उन्हें एसिड अटैक की धमकी भी दी थी।