टोक्यो ओलिंपिक / सेमीफाइनल में ताई ज़ु यिंग से हारीं सिंधु, ओलंपिक्स में कल कांस्य के लिए खेलेंगी

विश्व चैंपियन पी.वी. सिंधु शनिवार को टोक्यो ओलंपिक्स में विश्व नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई ज़ु यिंग से वीमेंस सिंगल्स सेमीफाइनल मैच हार गईं। सिंधु सीधे गेम्स (18-21, 12-21) में मैच हारीं। 26-वर्षीय सिंधु अब रविवार को कांस्य पदक के लिए चीन की ही बिंगजियाओ के खिलाफ मैच खेलेंगी। सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक्स में रजत पदक जीता था।

Vikrant Shekhawat : Jul 31, 2021, 05:46 PM
टोक्यो: टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का सेमीफाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर वाला हुआ. लेकिन दोनों ही सेट में सिधु को हार का सामना करना पड़ा. अब सिंधु अपना अगला मैच ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी. सिल्वर या गोल्ड की आस का सपना अब टूट चुका है. 

पहले सेट का खेल जब शुरू हुआ तो दोनों ही खिलाड़ियों ने सधी हुई शुरुआत की. शुरुआती मिनटों में पीवी सिंधु ने कमाल की बढ़त बनाए रखी लेकिन उसके बाद ताइपे की खिलाड़ी ने कमाल का स्मैश किया और पहले सेट में सिंधु को 21-18 की हार का सामना करना पड़ा.

दूसरे सेट का हाल

दूसरे सेट में सिंधु ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन ताई ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी जिसकी बदौलत ताई ने 21-13 के बड़े अंतर से सिंधु को हरा दिया है. अब ताई ने जहां सिल्वर मेडल अपने लिए पक्का कर लिया है. वहीं सिंधु अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए अगला मैच खेलेंगी. रियो में सिल्वर विजेता से अब टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद होगी. 

हेड टू हेड में ताई का रिकॉर्ड बेहतर था. दोनों के बीच इससे पहले अब तक कुल 18 मुकाबले हुए हैं, जिसमें 13 मैचों में ताई ने जीत दर्ज की जबकि पांच मैचों में सिंधु को जीत मिली थी. इतना ही नहीं सिंधु ताई के खिलाफ अपने पिछले तीनों मैच हार चुकी थीं. ऐसे में सिंधु को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की दरकार थी. हालांकि, सिंधु के साथ बेहतर ये था कि ताई पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचीं थी. वहीं, सिंधु का यह दूसरा ओलंपिक सेमीफाइनल था. इससे पहले सिंधु रियो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचीं थी.