Vikrant Shekhawat : Oct 29, 2022, 09:20 AM
Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर की हो गई है। हालत यह हो गई है कि सुबह और शाम के वक्त घर से बाहर निकलने वाले कई लोगों को खांसी, खराश, आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायतें मिलने लगी हैं। हर नए दिन के साथ एयर क्वालिटी और खराब हो रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में AQI 355, मथुर रोड पर AQI 340 और दिल्ली सटे नोएडा में तो एयर क्वालिटी 392 के खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है।जानिए कहां कितनी खराब है एयर क्वालिटीकेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आज 29 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में एयर क्वालिटी का सूचकांक 400 के पार पहुंच गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। दिल्ली में सबसे ज्यादा एक्यूआई, (456) आनंद विहार में दर्ज किया गया। नोएडा सेक्टर 62 में AQI 402 के स्तर परदिल्ली से सटे इलाकों में हाल और भी बुरे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 29 अक्टूबर को नोएडा के सेक्टर 62 में एयर क्वालिटी का स्तर 402 के लेवल तक पहुंच गया। वहीं गाजियाबाद, वसुंधरा में AQI 446 के स्तर तक चला गया।इन इलाके में 'बेहद खराब' AQI इसके अलावा अन्य कई इलाकों का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। इसमें अलीपुर, द्वारका सेक्टर-8, करणी सिंह शूटिंग रेंज, नजफगढ़, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम,आईटीओ,सिरी फोर्ट, आरके पुरम, आया नगर, लोधी रोड, नॉर्थ कैंपस, मथुरा रोड, पूसा, जेएलएन स्टेडियम, ओखला, अरबिंदो रोड, दिलशाद गार्डन और बुराड़ी शामिल हैं। जानिए AQI के अलग अलग स्तर के बारे मेंशून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है।