
- भारत,
- 15-Jul-2021 08:28 AM IST
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जिसको देखकर भी आप ये नहीं बता सकते कि उसमें क्या है. हमारी नज़रें धोखा खा जाती हैं और हम सामने नजर आ रही चीज को भी देख नहीं पाते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है, जिसमें बर्फीली पहाड़ियों के बीच एक तेंदुआ नजर आ रहा है, लेकिन लोगों की नजरें धोखा खा जा रही और वो उसे देख नहीं पा रहे हैं.स्नो लेपर्ड का नाम तो आपने सुना ही होगा. जिसे हिंदी में हिम तेंदुआ कहते हैं. ये हिमालय की ठंडी वादियों में ही रहता है. लेकिन, शिकार के मामले में ये जंगल के तेंदुए के जैसा है खतरनाक होता है. इसका रंग रूप भी ऐसा होता है कि ये चट्टानों के रंग में मिल जाता है और इसी वजह से इस तस्वीर में छिपे तेंदुए को लोग पहचान ही नहीं पा रहे हैं.वायरल हो रही इस तस्वीर को आईएफएस अधिकारी सुधा रमन ने ट्विटर पर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है, यहां कौन है ? ढूंढने की कोशिश करें. इस फोटो को अबतक 600 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. आप भी कोशिश करिए, देखिए आपको ये तेंदुआ नजर आता है या नहीं.