कारोबार / दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान में बंद शेयर बाजार, सेंसेक्स 30,000 के नीचे बंद

भारतीय शेयर बाजार में आज बेहद मिलाजुला कारोबार देखा गया। आज गिरावट के साथ खुलने के बाद शेयर बाजार में दिन चढ़ने के साथ अच्छी तेजी देखी गई और निफ्टी ने 9000 का अहम स्तर तो सेंसेक्स ने 31,000 का लेवल पार कर लिया था। हालांकि दिन के ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी तेजी गंवा भी दी और बाजार बंद होते समय ये गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं।

ABP News : Apr 08, 2020, 04:04 PM
नई दिल्लीः भारतीय शेयर बाजार में आज बेहद मिलाजुला कारोबार देखा गया। आज गिरावट के साथ खुलने के बाद शेयर बाजार में दिन चढ़ने के साथ अच्छी तेजी देखी गई और निफ्टी ने 9000 का अहम स्तर तो सेंसेक्स ने 31,000 का लेवल पार कर लिया था। हालांकि दिन के ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी ने अपनी तेजी गंवा भी दी और बाजार बंद होते समय ये गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं।

कैसे बंद हुआ बाजार

आज के कारोबार में बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 173।25 अंक यानी 0।58 फीसदी की गिरावट के साथ 29,893।96 पर कारोबार बंद हुआ और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 43।45 अंक यानी 0।49 फीसदी की गिरावट के साथ 8748।75 पर जाकर बंद हुआ है।

दिन के कारोबार में कैसा रहा हाल

आज दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 31,000 का लेवल और निफ्टी ने 9000 का अहम लेवल पार कर लिया था।

बाजार कैसे खुला

बाजार की शुरुआत तो गिरावट के साथ ही हुई थी और सेंसेक्स में करीब 350 अंक और निफ्टी में करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ था।

आज का दिन मिलाजुला

आज के दिन कारोबार में बेहद मिलाजुला कारोबार देखा गया और दिनभर बाजार में उतार चढ़ाव के साथ कारोबार होता रहा।

बैंक निफ्टी में गिरावट

बैंक निफ्टी जहां कल का सुपरस्टार रहा था और 19,000 के पार बंद हुआ था वहीं आज बैंक निफ्टी में लाल निशान में बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 116अंक यानी 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 18946.45 पर जाकर बंद हुआ है।

आज बाजार में दिखी मुनाफावसूली

आज के कारोबार में ऊपरी स्तरों से बाजार में मुनाफावसूली देखी गई और इसके चलते ही बाजार ऊपरी स्तरों पर तो गए लेकिन फिर बेहद नीचे भी आए और सारी बढ़त गंवा बैठे।

आज के कारोबार की बड़ी बातें

आटी, फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी और पेपर शेयरों में आज तेजी देखी गई।

मेटल और रियलटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में कमजोरी आई।

निफ्टी 8800 और बैंक निफ्टी 19,000 के नीचे बंद हुए।

मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है।