MI vs SRH / सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। इस सीजन दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनो को 2 मैच में जीत मिली है।

MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लीग स्टेज का मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। इस सीजन दोनों टीमों ने 4-4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनो को 2 मैच में जीत मिली है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11...

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, जेसन बेहरनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, और राइली मेरिडिथ।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अरशद खान, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और रमनदीप सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक और थंगारसु नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद, विव्रांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, वॉशिंगटन सुंदर।