Vikrant Shekhawat : Dec 22, 2020, 05:22 PM
TECNO ब्रांड काफी समय से इंडिया में लो बजट के अंदर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैंडसेट को लॉन्च कर रहा है। फोन में आने वाली शानदार फीचर्स के बदौलत ही कंपनी के फोन Realme–Xiaomi के डिवाइस को चुनौती दे रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘POVA’ के अंदर पहला स्मार्टफोन TECNO POVA पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने बड़ी बैटरी के साथ एक नया फोन Tecno Spark 6 Go को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है।
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Tecno Spark 6 Go स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की तो फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल 6.52 इंच की HD+ डिसप्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। वहीं, फोन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पीक ब्राइटनेस 480 nits है। इसके अलावा हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 SoC का सपोर्ट मिलेगा। Spark 6 Go में 4GB की रैम के साथ 64GB का स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
बैटरी
पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन में स्टैंबॉय पोजिशन में 40 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी, जबकि सिंगल चार्ज में फोन की बैटरी 54 घंटों का टॉक-टाइम ऑफर करेगी। इसका डायमेंशन 165.6×76.3×9.1mm और वजन 193 ग्राम होगा।
फोटोग्राफी के लिए इस बजट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा एक अन्य लेंस का सपोर्ट मिलेगा। रियर कैमरा में AI HDR, AI Beauty, Bokeh Mode जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा जो कि एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आएगा। फोन मे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं साथ ही यह डिवाइस फोन एंडरॉयड 10 के साथ HiOS 6.2 पर काम करेगा।
कीमत
Tecno Spark 6 Go स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8,699 रुपए है। लेकिन, फोन का इंट्रोडक्टरी प्राइस में 8,499 रुपए है। फोन Aqua Blue, Ice Jadeite, Mystery White कलर ऑप्शन में आएगा। Spark 6 Go 25 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। वही ऑफलाइन स्टोर पर फोन की बिक्री 7 जनवरी से शुरू होगी। Tecno की तरफ से फोन खरीददारी के 100 दिनों तक वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Tecno Spark 6 Go स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की तो फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल 6.52 इंच की HD+ डिसप्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। वहीं, फोन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और पीक ब्राइटनेस 480 nits है। इसके अलावा हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो A25 SoC का सपोर्ट मिलेगा। Spark 6 Go में 4GB की रैम के साथ 64GB का स्टोरेज मिलेगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
बैटरी
पावरबैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन में स्टैंबॉय पोजिशन में 40 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी, जबकि सिंगल चार्ज में फोन की बैटरी 54 घंटों का टॉक-टाइम ऑफर करेगी। इसका डायमेंशन 165.6×76.3×9.1mm और वजन 193 ग्राम होगा।
फोटोग्राफी के लिए इस बजट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा एक अन्य लेंस का सपोर्ट मिलेगा। रियर कैमरा में AI HDR, AI Beauty, Bokeh Mode जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा जो कि एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आएगा। फोन मे बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं साथ ही यह डिवाइस फोन एंडरॉयड 10 के साथ HiOS 6.2 पर काम करेगा।
कीमत
Tecno Spark 6 Go स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 8,699 रुपए है। लेकिन, फोन का इंट्रोडक्टरी प्राइस में 8,499 रुपए है। फोन Aqua Blue, Ice Jadeite, Mystery White कलर ऑप्शन में आएगा। Spark 6 Go 25 दिसंबर की दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। वही ऑफलाइन स्टोर पर फोन की बिक्री 7 जनवरी से शुरू होगी। Tecno की तरफ से फोन खरीददारी के 100 दिनों तक वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है।