देश / एटीएस ने यूपी में आतंकी गिरोह का किया भंडाफोड़, अल-कायदा से जुड़े 2 आतंकी गिरफ्तार

लखनऊ (यूपी) में रविवार को यूपी एटीएस ने एक आतंकी गिरोह का भंडाफोड़ कर अल-कायदा के अंसार गज़वत-उल-हिंद से जुड़े 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया। एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि दोनों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्रियों की खेप बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से आतंकी गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है।

Vikrant Shekhawat : Jul 11, 2021, 08:12 PM
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दुबग्गा रिंगरोड पर सीते बिहार इलाके में दो आतंकियों को गिरफ़्तार कर भारी मात्रा में विष्फोटक और प्रेशर कुकर बम बरामद किया है। यहां के तीन मकान को कमांडो ने घेरे में ले रखा है और तलाशी जारी है। एटीएस का दावा है कि अलक़ायदा से जुड़े ये आतंकी लखनऊ और यूपी के अन्य इलाकों में सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी में थे। ये भी सामने आ रहा है कि बीजेपी के कई बड़े नेता भी इनके निशाने पर थे।

एटीएस ने रविवार सुबह 10 बजे यहां शाहिद के गैराज, रियाज़ और सियाज  के घर पर छापा मारा। यहां से दो लोगों को गिरफ़्तार करने के बाद एटीएस ने मलिहाबाद में शाहिद के मूल आवास पर भी एटीएस ने छापा मारा। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की जा रही है।

शाहिद से एटीएस से पूछताछ कर रही है। शाहिद 12 साल से यहां गैराज खोल रखा है। वह पहले मलिहाबाद में रहता था फिर दुबई चला गया था। वहां से लौटने के बाद वो गैराज के पीछे बने मकान में रहने लगा था।

कई दस्तावेज और नक़्शे जलाए

बताया जा रहा है कि एटीएस के घर में घुसते ही उसने कई दस्तावेज और नक़्शे जला दिए। कई दस्तावेज क़ब्ज़े में ले लिए गए है। एटीएस ने मंडियांव में भी छापेमारी की।एटीएस की इस छापेमारी से आसपास हड़कम्प मच गया। पड़ोसियों का कहना है कि ये लोग ज़्यादा किसी से बोलते नही थे पर कोई संधिद बात कभी दिखी नही। वहीं कई लोगों ने कहा कि अगर देश विरोधी हरकतों मै थे तो इन्हें सख़्त सजा मिलनी चाहिए।