Vikrant Shekhawat : Jan 06, 2022, 10:35 PM
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए हर रोज कहीं न कहीं पाबंदियां लगाई जा रही हैं. ऐसे में गुरुवार शाम माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी कोविड कर्फ्यू लागू कर दिया गया. अब नए नियमों के मुताबिक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक श्रद्धालुओं को दर्शनी ड्योढ़ी से आगे जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. साथ ही आपको बता दें कि इस अवधि में यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बंद रहेंगे.12 घंटों बाद शुरू हुई यात्राआपको बता दें कि माता वैष्णो देवी की यात्रा करीब गुरुवार सुबह 12 घंटों बाद फिर बहाल की गई है. भारी बारिश के दौरान बैटरी कार मार्ग पर हेलीपैड क्षेत्र में भूस्खलन होने के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए बुधवार शाम 7 बजे कटरा से यात्रा रोक दी गई थी. गुरुवार सुबह बारिश रुकी फिर रास्ते से मलवे को हटाया गया था, जिसके बाद माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा फिर से शुरू की. तेजी से पैर पसार रहा कोरोना वायरसआपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 56% तेजी के साथ 90 हजार 928 कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 325 लोगों की इससे मौत हुई है. बीते दिन बुधवार को 58 हजार मामले सामने आए थे. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में अब 10 हजार से अधिक केस सामने आने लगे हैं जो कि चिंताजनक है.