GT vs DC Playing 11 / दिल्ली में हो सकती है इस तेज गेंदबाज की वापसी, गुजरात में भी बदलाव संभव, जानें दोनों टीमों की संभावित एकादश

आईपीएल के 15वें सीजन का सफर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज लीग में डबल हेडर यानी दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लीग की नई टीम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीजन का दूसरा मुकाबला खेलेंगी। ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली ने अपने पहले मैच में मुंबई को हराया था तो वहीं गुजरात ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में लखनऊ को शिकस्त दी थी।

Vikrant Shekhawat : Apr 02, 2022, 02:30 PM
आईपीएल के 15वें सीजन का सफर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज लीग में डबल हेडर यानी दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लीग की नई टीम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीजन का दूसरा मुकाबला खेलेंगी। ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली ने अपने पहले मैच में मुंबई को हराया था तो वहीं गुजरात ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में लखनऊ को शिकस्त दी थी। दोनों टीमें अपने जीत के अभियान को आगे बढ़ाना चाहेंगी। आइए जानते हैं कि पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में क्या हो सकती है दोनों की संभावित एकादश

एनगिदी को मिल सकता है मौका

दिल्ली और गुजरात ने दोनों ने अपने पिछले मुकाबले जीते, ऐसे में दोनों की प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव की उम्मीद कम ही है। दिल्ली की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत है और टीम संतुलित नजर आ रही है। लेकिन इस मैच के लिए दिल्ली को लुंगी एनगिदी और मुस्ताफिजुर रहमान की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। संभव है कि लुंगी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। इनकी वापसी से दिल्ली की गेंदबाजी को और धार मिलेगी।

गुजरात में विजय हो सकते हैं बाहर

गुजरात की बल्लेबाजी उसकी गेंदबाजी की तुलना में थोड़ी कमजोर दिख रही है। टीम को शुभमन गिल और मैथ्यू वेड से एक मजबूत शुरूआत की उम्मीद रहेगी। अगर टीम में कोई बदलाव होता है तो विजय शंकर को बाहर बैठना पड़ सकता है। 

संभावित एकादश

दिल्ली कैपिटल्स: 

पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, लुंगी एंगिदी

गुजरात टाइटंस: 

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर/ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन