Live Hindustan : Dec 16, 2019, 12:43 PM
नई दिल्ली, नागरिकता बिल को लेकर दिल्ली के जामिया नगर इलाके में रविवार को प्रदर्शन के दौरान जिस तरह की हिंसा देखी गई उस पर राजनीतिक दलों की तरफ से लगातार बयानबाजी की जा रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जामिया हिंसा को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला है।प्रियंका गांधी ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते हुए रविवार को कहा- इस सरकार को जनता की आवाज से डर है, इसलिए वे छात्रों पर पत्रकारों को दबा कर अपनी मौजूदगी दर्ज कर रही है।
रविवार की रात किए गए एक ट्वीट में प्रियंका गाधी ने कहा कि पीएम को युवाओं की आवाज सुननी होगी।उन्होंने आगे कहा- “देश की यूनिवर्सिटीज में घुसकर उसके अंदर छात्रों को पीटा जा रहा है। ऐसे समय में जब सरकार को जनता की आवाज सुननी चाहिए, उस वक्त बीजेपी सरकार नॉर्थ ईस्ट, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छात्रों और पत्रकारों पर जुल्म ढा रही है। यह सरकार डरपोक है।”देश के विश्वविद्यालयों में घुस घुसकर विद्यार्थियों को पीटा जा रहा है। जिस समय सरकार को आगे बढ़कर लोगों की बात सुननी चाहिए, उस समय भाजपा सरकार उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में विद्यार्थियों और पत्रकारों पर दमन के जरिए अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 15, 2019
यह सरकर कायर है। #Shame