भारत में नए Motor Vehicles Act के लागू होने के बाद अब सच में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते नजर आ रहे हैं। दिल्ली में रोज सुबह से लेजर रात तक लोग अपनी गाड़ी का प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट (Pollution Control Certificate) यानी PUC लेते नजर आ रहे हैं। जिन लोगों के पास गाड़ी के पूरे पेपर्स नहीं है वो अब मेट्रो या बस से सफर कर रहे हैं, क्योंकि अब चालान 100 रुपये का नहीं बल्कि हजारों रुपये है। कुछ मामलों में जितने की गाड़ी नहीं है उससे ज्यादा का तो चालान कट चुका है। इस रिपोर्ट में हम आपको देश के अब तक के तीन सबसे बड़े ट्रैफिक चालान के बता रहे हैं जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं आइये जानते हैं।
जब कटा 86,500 रुपये का चालानओडिशा के संभलपुर में एक ट्रक ड्राइवर अशोक जादव का 86,500 रुपये का चालान काटा जब लोगों को इस बारे में पता चला तो सबसे कान खड़े हो गये। हालांकि, बाद में यह मामला 70,000 पर तय हुआ। ट्रक ड्राइवर अशोक जादव पर पांच बड़े फाइन लगे थे, जो इस प्रकार हैं... ऐसे लगा था 86,500 रुपये का चालानधारा 177 के तहत सबसे पहले सामान्य चालान 500 रुपये लगाया गया। उसके साथ ही धारा 181 के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 5000 रुपये का चालान, धारा 180 के तहत वाहन चलाने के लिए अनाधिकृत व्यक्ति के लिए 5000 रुपये का चालान 194(1) के तहत गुड्स वाहन पर ओवरलोड के लिए 56,000 रुपये का चालान लगा और धारा 194(1) A के ओवर डायमेंशन की वजह से 20,000 रुपये का चालान लगाया गया। 1.41 लाख रुपये का कटा चालानएक ट्रक ड्राइवर जो राजस्थान से दिल्ली के रोहिणी इलाके में पहुंचा तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 1.41 लाख रुपये का चालान काटा। फाइन रिसिप्ट के मुताबिक यह चालान भगवान राम नाम के व्यक्ति की तरफ से भरा गया है। इतने भारी-भरकम चालान से अब इस बात का अंदाज आसानी से लगाया जा सकता है कि इसे और कितने ही लोग होंगे जो बिना पेपर्स के गाड़ी चला रहे हैं ।2,00,500 लाख रुपये का हैवी चालानदिल्ली में हाल ही में अब तक सबसे बड़ा चालान काटा गया है। जीहां एक ट्रक मालिक को ओवरलोडिंग के लिए उस पर 2 लाख 500 रुपये का हैवी चालान भरना पड़ा। इस चालान पर विस्तार से बात करें तो 56,000 ओवरलोडिंग के लिए, 5000 हजार रुपये ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर, 10,000 रुपये रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए, 10,000 हजार रुपये फिटनेस के लिए, 10,000 रुपये परमिट वायलेशन के लिए, 4000 रुपये इंश्योरेंश के लिए, 10,000 हजार रुपये पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर, 20,000 रुपये बिना ढकीं निर्माण सामग्री ले जाने के लिए तथा 1000 रुपये सीट बेल्ट न लगाने पर फाइन लगा है। आपको बता दें कि ओवर लोडिंग का चालान 20,000 हजार रुपये है, वही जितना टन अधिक सामान होगा उसे 2000 के गुना कर दिया जाएगा। बाते दें कि ड्राइवर ट्रक में 18 टन से ज्यादा सामान लेकर जा रहा था। जितना चालान ड्राइवर को देना होगा उतना ही ट्रक मालिक को भी देना पड़ेगा। इसी आधार पर कुल चालान 2 लाख 500 रुपये हो गया।
जब कटा 86,500 रुपये का चालानओडिशा के संभलपुर में एक ट्रक ड्राइवर अशोक जादव का 86,500 रुपये का चालान काटा जब लोगों को इस बारे में पता चला तो सबसे कान खड़े हो गये। हालांकि, बाद में यह मामला 70,000 पर तय हुआ। ट्रक ड्राइवर अशोक जादव पर पांच बड़े फाइन लगे थे, जो इस प्रकार हैं... ऐसे लगा था 86,500 रुपये का चालानधारा 177 के तहत सबसे पहले सामान्य चालान 500 रुपये लगाया गया। उसके साथ ही धारा 181 के तहत बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 5000 रुपये का चालान, धारा 180 के तहत वाहन चलाने के लिए अनाधिकृत व्यक्ति के लिए 5000 रुपये का चालान 194(1) के तहत गुड्स वाहन पर ओवरलोड के लिए 56,000 रुपये का चालान लगा और धारा 194(1) A के ओवर डायमेंशन की वजह से 20,000 रुपये का चालान लगाया गया। 1.41 लाख रुपये का कटा चालानएक ट्रक ड्राइवर जो राजस्थान से दिल्ली के रोहिणी इलाके में पहुंचा तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 1.41 लाख रुपये का चालान काटा। फाइन रिसिप्ट के मुताबिक यह चालान भगवान राम नाम के व्यक्ति की तरफ से भरा गया है। इतने भारी-भरकम चालान से अब इस बात का अंदाज आसानी से लगाया जा सकता है कि इसे और कितने ही लोग होंगे जो बिना पेपर्स के गाड़ी चला रहे हैं ।2,00,500 लाख रुपये का हैवी चालानदिल्ली में हाल ही में अब तक सबसे बड़ा चालान काटा गया है। जीहां एक ट्रक मालिक को ओवरलोडिंग के लिए उस पर 2 लाख 500 रुपये का हैवी चालान भरना पड़ा। इस चालान पर विस्तार से बात करें तो 56,000 ओवरलोडिंग के लिए, 5000 हजार रुपये ड्राइविंग लाइसेंस न होने पर, 10,000 रुपये रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए, 10,000 हजार रुपये फिटनेस के लिए, 10,000 रुपये परमिट वायलेशन के लिए, 4000 रुपये इंश्योरेंश के लिए, 10,000 हजार रुपये पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर, 20,000 रुपये बिना ढकीं निर्माण सामग्री ले जाने के लिए तथा 1000 रुपये सीट बेल्ट न लगाने पर फाइन लगा है। आपको बता दें कि ओवर लोडिंग का चालान 20,000 हजार रुपये है, वही जितना टन अधिक सामान होगा उसे 2000 के गुना कर दिया जाएगा। बाते दें कि ड्राइवर ट्रक में 18 टन से ज्यादा सामान लेकर जा रहा था। जितना चालान ड्राइवर को देना होगा उतना ही ट्रक मालिक को भी देना पड़ेगा। इसी आधार पर कुल चालान 2 लाख 500 रुपये हो गया।