Auto / Toyota Fortuner फेसलिफ्ट भारत में 6 जनवरी को होगी लॉन्च

टोयोटा भारतीय बाज़ार में दमदार एसयूवी लॉन्च करने वाली है. टोयोटा इंडिया 6 जनवरी 2021 को फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च करेगी. पिछले कुछ समय में एसयूवी को बिनी किसी स्टिकर के टेस्टिंग के समय भारतीय सड़कों पर देखा गया जो इसे जल्द लॉन्च किए जाने की ओर इशारा भी कर रहा था. जापान की कार निर्माता फॉर्च्यूनर के सामान्य मॉडल के अलावा लेजेंडर वेरिएंट भी भारतीय बाज़ार में पेश कर सकती है.

Vikrant Shekhawat : Dec 24, 2020, 11:57 AM
टोयोटा भारतीय बाज़ार में दमदार एसयूवी लॉन्च करने वाली है. टोयोटा इंडिया 6 जनवरी 2021 को फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च करेगी. पिछले कुछ समय में एसयूवी को बिनी किसी स्टिकर के टेस्टिंग के समय भारतीय सड़कों पर देखा गया जो इसे जल्द लॉन्च किए जाने की ओर इशारा भी कर रहा था. जापान की कार निर्माता फॉर्च्यूनर के सामान्य मॉडल के अलावा लेजेंडर वेरिएंट भी भारतीय बाज़ार में पेश कर सकती है.

टोयोटा इंडिया ने फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के बाहरी हिस्से में कई बदलावा किए हैं जिनमें बदले हुए चेहरे के साथ बड़ी ग्रिल, पतले एलईडी प्रोजैक्टर हैडलैंप्स और एलईडी डीआरएल, बदला हुआ अगला बंपर, बड़े इंटेक्स, पहले से छोटे फॉगलैंप्स, सिल्वर स्किड प्लेट और ऐसे ही कई बदलाव शामिल हैं. एसयूवी के साथ बिल्कुल नए मल्टी-स्पोक्ड अलॉय व्हील्स और नए ओआरवीएम मिल सकते हैं, वहीं पिछले हिस्से में नए एलईडी टेललाइट्स भी दिख सकते हैं. केबिन में बहुत कम बदलाव की संभावना है जिसमें बड़ा 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, एलईडी एंबिएंट लाइटिंग, बदला हुआ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं.

एसयूवी के साथ बिल्कुल नए मल्टी-स्पोक्ड अलॉय व्हील्स और नए ओआरवीएम मिल सकते हैं

फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक रूप से काम करने वाली अगली पैसेंजर सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा व्यू, 7 एयरबैग्स, टोयोटा का सेफ्टी सेन्स, टकराव से बचाव का सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रडार से चलने वाला डायनामिक क्रूज़ कंट्रोल और कई फीचर्स शामिल हैं. फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में बीएस6 मानकों वाले 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं. इनमें पेट्रोल इंजन 164 बीएचपी ताकत और 245 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है, वहीं डीजल इंजन 201 बीएचपी और 500 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. एसयूवी के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड सिक्वेंशियल ऑटोमैटिक यूनिट मिलेगी.