दुनिया / भूमध्य सागर में ग्रीस से तनाव के बीच तुर्की ने फ्रांस को दी धमकी

भूमध्य सागर में ऊर्जा संसाधनों पर कब्जे को लेकर ग्रीस से जारी तनाव के बीच तुर्की ने फ्रांस पर जमकर भड़ास निकाली। तुर्की ने कहा कि इस क्षेत्र में सेना को तैनात कर फ्रांस तनाव को और बढ़ाएगा। स्विट्जरलैंड की यात्रा पर गए तुर्की के विदेश मंत्री मेव्लुट कैवुसोग्लू ने शनिवार को कहा, फ्रांस को ऐसे कदमों से बचना चाहिए जिससे तनाव बढ़ सकता है। उन्हें दूसरों के लिए काम करने से कुछ हासिल नहीं होगा चाहें वह लीबिया हो, सीरिया हो य

AMAR UJALA : Aug 17, 2020, 08:04 AM
Delhi: भूमध्य सागर में ऊर्जा संसाधनों पर कब्जे को लेकर ग्रीस से जारी तनाव के बीच तुर्की ने फ्रांस पर जमकर भड़ास निकाली। तुर्की ने कहा कि इस क्षेत्र में सेना को तैनात कर फ्रांस तनाव को और बढ़ाएगा। स्विट्जरलैंड की यात्रा पर गए तुर्की के विदेश मंत्री मेव्लुट कैवुसोग्लू ने शनिवार को कहा, फ्रांस को ऐसे कदमों से बचना चाहिए जिससे तनाव बढ़ सकता है। उन्हें दूसरों के लिए काम करने से कुछ हासिल नहीं होगा चाहें वह लीबिया हो, सीरिया हो या इराक।

इससे पहले तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने शुक्रवार को ग्रीस को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने हमारे जहाज पर हमला बोला तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से तुर्की का समुद्री तेल खोजी जहाज ओरुक रीस ग्रीस के द्वीप कस्तेलोरिजो के नजदीक खोजी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। ग्रीस का दावा है कि तुर्की का जहाज उसके जलक्षेत्र में है। जबकि, तुर्की ने ग्रीस के दावे को नकारते हुए उस समुद्री हिस्से को अपना बताया है।