
- भारत,
- 13-Mar-2021 08:46 PM IST
- (, अपडेटेड 13-Mar-2021 08:47 PM IST)
बॉलीवुड: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बॉलीवुड की सबसे बिजी एक्ट्रेस में से हैं। फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो के जरिए भी उर्वशी खूब ध्यान खींच रही हैं। इसके अलावा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच लगातार अपने पोस्ट शेयर करती हैं। एक्ट्रेस ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सिंगर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) के साथ पार्टी में डांस कर रही हैं। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Dance) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिय पर खूब वायरल हो रहा है।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने वीडियो शेयर कर फैन्स को यह भी जानकारी दी है कि उन्होंने पहली बार स्ट्रिप डांस किया है। वीडियो के कैप्शन में उर्वशी ने लिखा है: "मेरा पहला सेक्सी स्ट्रेपटीज। किंग लेजेंड्री हनी सिंह (Honey Singh) ने हमारे आइकॉनिक सॉन्ग लव डोज से स्टेज में आग लगा दी है। लव डोज पार्ट 2 जल्दी आ रहा है। यो यो हनी सिंह - मैं क्या फेंकूं?? इसका जवाब कमेंट में दें।" उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का हाल ही मे 'इक लड़की भीगी भागी सी (Ek Ladki Bheegi Bhaagi Si)' सॉन्ग रिलीज हुआ है। बता दें कि उर्वशी रौतेला इन दिनों मोहन भारद्वाज की 'ब्लैक रोज' की शूटिंग में बिजी हैं। उनकी यह पहली द्विभाषी फिल्म होगी, जो कि मशहूर साहित्यकार शेक्सपियर के नाटक 'द मर्चेंट ऑफ वेनिस' पर आधारित है। इससे पहले उनकी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। उर्वशी रौतेला का हाल ही में नया वीडियो सॉन्ग 'वो चांद कहां से लाओगी' भी रिलीज हुआ था। इस सॉन्ग में वो टीवी स्टार मोहसिन खान के साथ दिखीं।