Bollywood News / ​वीर दास ने इनसाइड आउट शो रिलीज़ किया

एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने अपनी वेबसाइट पर इनसाइड आउट शो रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कैसे लॉकडाउन के दौरान भी दुनियाभर के लोगों से बातचीत की और उनका मनोरंजन भी किया. इस शो के जरिए वीर दास ने कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए फंड इकट्ठा करने की भी कोशिश की, जहां भारतीयों के लिए शो की न्यूनतम राशि 30 रुपये थी तो वहीं विदेशी लोगों के लिए यह फीस 1 डॉलर थी.

न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने अपनी वेबसाइट पर इनसाइड आउट शो रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कैसे लॉकडाउन के दौरान भी दुनियाभर के लोगों से बातचीत की और उनका मनोरंजन भी किया.

इस शो के जरिए वीर दास ने कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए फंड इकट्ठा करने की भी कोशिश की, जहां भारतीयों के लिए शो की न्यूनतम राशि 30 रुपये थी तो वहीं विदेशी लोगों के लिए यह फीस 1 डॉलर थी.

बता दें कि वीर दास का शो पूरी तरह से अनस्क्रिप्टेड था, साथ ही उन्होंने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद लोगों से बातचीत भी की.

बता दे, वीर दस इससे पहले वेब-सीरीज हसमुख ने नजर आये थे. सीरीज को निखिल गोंसाल्वेस ने डायरेक्ट किया था. इस सीरीज में रणवीर शोरी, अमृता बागची, रवि किशन, इनामुल्हक और मनोज पाहवा में भी काम किया था. इस सीरीज की कहानी एक छोटे-शहर के कॉमेडियन के इर्दगिर्द घुमती हैं, जिसे लोगो का खून करने का चस्का लग जाता हैं.