
- भारत,
- 02-Feb-2023 10:18 PM IST
बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी. दोनों तब से खुलकर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जताते रहे हैं. बीते दिनों कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहें भी काफी फैली हुई थीं. कपल के फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि शादी के बाद उनकी जिंदगी कैसी है? विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और खुलकर अपनी मैरिड लाइफ के बारे में बात की.विक्की कौशल ने एक बातचीत के दौरान कहा कि वे भले परफेक्ट नहीं हैं, पर ऐसा बनना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें बहुत कुछ करना होगा. एक्टर ने लाइफस्टाइल एशिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘कह नहीं सकता कि मैं परफेक्ट पति हूं, हालांकि हर पल मैं एक शानदार पति बनने की कोशिश करता हूं. मैं अपना बेहतरीन देने का प्रयास करता हूं और जानता हूं कि मैं पहले से अच्छा बन जाऊंगा.’34 साल के विक्की मानते हैं कि कैटरीना कैफ ने उन्हें काफी कुछ सिखाया है. वे आगे कहते हैं, ‘हम अपने साथी से काफी कुछ सीख पाते हैं. मैं बीते कुछ सालों में बेहतर हुआ हूं. जब हम एक-दूसरे का नजरिया समझने लगते हैं, तो तेजी से आगे बढ़ते हैं. हर एक शख्स में कई रंग होते हैं. जब कोई दूसरा शख्स आपकी जिंदगी में आता है, तो यह और भी रंगीन हो जाती है. मैंने कैटरीना के आने से बाद से बहुत कुछ सीखा है.’कपल ने करीब 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में शादी कर ली थी. दोनों ने राजस्थान के सिक्स सेंसे बरवाड़ा फोर्ट में पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी की थी. कपल में करीब 5 सालों का अंतर है. 39 साल की कैटरीना कैफ अगली बार सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी. दूसरी ओर, विक्की कौशल कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वे मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगे. वे ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में भी दिखाई देंगे. बता दें कि एक्टर मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल के बेटे हैं. विक्की के भाई सनी कौशल भी एक्टिंग करते हैं.