Vikrant Shekhawat : Feb 08, 2025, 08:00 AM
Jagga Jasoos: बॉलीवुड में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ पाती हैं। बाकी फिल्में या तो औसत प्रदर्शन करती हैं या फिर फ्लॉप साबित होती हैं। हालांकि, जब किसी फिल्म में बड़े सुपरस्टार्स की कास्टिंग होती है, तो प्रोड्यूसर्स को उम्मीद रहती है कि कम से कम उनका बजट निकल आएगा। लेकिन 2017 में एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई, जिसमें दो बड़े सुपरस्टार्स थे, शानदार विजुअल्स थे और 29 गानों से इसे सजाया गया था, फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई। हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ स्टारर 'जग्गा जासूस' की, जिसने 131 करोड़ के बजट के बावजूद दर्शकों का दिल नहीं जीता और भारी नुकसान में चली गई।
"‘जग्गा जासूस’ मेरे दिल के बहुत करीब थी। मुझे इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। इसका दुख मुझे आज भी है।’"
बड़े बजट वाली डिजास्टर फिल्म
'जग्गा जासूस' को अनुराग बासु ने डायरेक्ट किया था, जो इससे पहले रणबीर कपूर के साथ 'बर्फी' जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके थे। लेकिन जब 14 जुलाई 2017 को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसे दर्शकों ने नकार दिया। 131 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 69 करोड़ का कलेक्शन भारत में किया, जबकि वर्ल्डवाइड 86 करोड़ तक ही पहुंच पाई। फिल्म को भारी नुकसान हुआ और यह साल 2017 की सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। इसी साल प्रभास स्टारर 'बाहुबली 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।फिल्म की कहानी दर्शकों को नहीं कर पाई अपील
'जग्गा जासूस' की कहानी एक टीनएज जासूस (रणबीर कपूर) की थी, जो अपने लापता पिता को खोजने के मिशन पर निकलता है। फिल्म की स्क्रिप्ट को अनोखे अंदाज में पेश किया गया था और इसमें 29 गाने डाले गए थे। यह एक म्यूजिकल एडवेंचर फिल्म थी, लेकिन इसका एक्सपेरिमेंट काम नहीं आया। दर्शकों को इसकी जटिल स्टोरीटेलिंग, लंबे रनटाइम और अत्यधिक गानों ने उलझन में डाल दिया। इसके अलावा, फिल्म की रिलीज से पहले ही रणबीर और कैटरीना का ब्रेकअप हो चुका था, जिससे फिल्म का प्रमोशन भी प्रभावित हुआ।रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप
रणबीर कपूर ने फिल्म के प्रोड्यूसर के रूप में भी डेब्यू किया था, लेकिन यह निर्णय उनके लिए भारी साबित हुआ। जब फिल्म फ्लॉप हुई, तो उन्होंने खुलकर अपना दुख जाहिर किया। एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था,"‘जग्गा जासूस’ मेरे दिल के बहुत करीब थी। मुझे इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। इसका दुख मुझे आज भी है।’"
क्या थी असफलता की वजह?
- ओवर एक्सपेरिमेंटल स्टोरीटेलिंग: फिल्म को म्यूजिकल स्टाइल में बनाया गया था, जो भारतीय दर्शकों को कनेक्ट नहीं कर पाया।
- लंबा रनटाइम और जटिल स्क्रीनप्ले: दर्शकों को फिल्म की कहानी समझने में कठिनाई हुई।
- सुपरस्टार्स की जोड़ी के बावजूद कमजोर प्रमोशन: रणबीर-कैटरीना के ब्रेकअप ने फिल्म के प्रचार को प्रभावित किया।
- महंगे बजट का दबाव: फिल्म का बजट इतना ज्यादा था कि एवरेज कमाई भी इसे सफल नहीं बना पाई।