- भारत,
- 02-Aug-2023 05:37 PM IST
Nuh Violence News: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सीएम खट्टर ने साथ ही ये कहा कि भी जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी. मनोहर लाल खट्टर ने दंगा पीड़ितों के लिए ऐलान करते हुए कहा कि सरकार उन्हें मुआवजा देगी. ये कार्य पोर्टल के जरिए होगा.सीएम खट्टर ने किया मुआवजे का ऐलानसीएम खट्टर ने कहा कि नूंह में जो नुकसान हुआ है, चाहे गाड़ी जली हो या घर को हानि हुई हो, उसका एसेसमेंट किया जाएगा. दंगा पीड़ित नुकसान की जानकारी हरियाणा सरकार के ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. सरकार पोर्टल के जरिए मुआवजा देगी.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जाएगा और लोगों को उसके अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग क्षितिपूर्ति पोर्टल पर फॉर्म भर कर बता सकते हैं कि उन्हें कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, सभी चल अचल संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जाएगा और उसके आधार पर मुआवजे की घोषणा की जाएगी.शहरी क्षेत्रों में चल संपत्ति की अनुमानित हानि के लिए:अगर नुकसान 5 रुपये का हुआ तो 80 फीसदी मुआवजा दिया जाएगा
- 5-10 लाख- 70% मुआवजा
- 10-20 लाख – 60% मुआवजा
- 20-50 लाख- 40% मुआवजा
- 50 लाख से 1 करोड़ – 30% मुआवजा
- 1-1.5 करोड़ – 20% मुआवजा
- 1 लाख- 100% मुआवज़ा दिया जाएगा
- 1-2 लाख 75% मुआवजा दिया जाएगा
- 2-3 लाख- 60% मुआवजा दिया जाएगा
- 3-5 लाख- 50% मुआवजा दिया जाएगा
- 5-7 लाख – 40% मुआवजा दिया जाएगा
- 7-25 लाख- 30% मुआवजा दिया जाएगा