Vikrant Shekhawat : Feb 02, 2021, 08:33 PM
IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जब इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे तो उनके निशाने पर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) होगा. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में एक शतक लगाते ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चैम्पियन कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. 5 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. 32 साल के विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 42 शतक जड़ने वाले कप्तान बन जाएंगे. इसी के साथ ही वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे, जिनके नाम बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 41 शतक दर्ज हैं. कोहली के नाम फिलहाल टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर अब तक कुल 41 शतक हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं. कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक1. विराट कोहली - 41 शतक/रिकी पोटिंग - 41 शतक2. ग्रीम स्मिथ - 33 शतक3. स्टीव स्मिथ - 20 शतक4. माइकल क्लार्क - 19 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के नाम अब तक 70 शतक हैं. विराट कोहली से आगे पोंटिंग (71) और सचिन तेंदुलकर हैं. पिछले साल विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला था, लेकिन इस साल विराट कोहली शतक बनाने के लिए बेताब होंगे. कोहली अगर चेन्नई में शतक लगाते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के 71 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक1. सचिन तेंदुलकर - 100 शतक2. रिकी पोटिंग - 71 शतक3. विराट कोहली - 70 शतक