News18 : Sep 11, 2020, 06:58 AM
Delhi: बढ़ते पॉल्यूशन के चलते देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ ज्यादा है। वैसे तो इलेक्ट्रिक कार की कीमत पेट्रोल कार से थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन 5 साल तक का खर्च देखें तो यह पेट्रोल या डीजल कार के मुकाबले काफी सस्ती पड़ती है। पेट्रोल कार की कीमत जहां 3 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 10 लाख से शुरू होती है। इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होने की वजह से सरकार भी इनमें छूट देनी लगी है। आइए जानते हैं दोनों में से कौन सी कार खरीदना है ज्यादा किफायती।
पहले बात करते हैं पेट्रोल कार की : मान लीजिए पेट्रोल की कीमत अभी 82 रुपये प्रति लीटर है और 5 साल तक इसी दाम में सारे खर्च को लेकर चलते हैं तो इतना आएगा खर्च-कार की कीमत 8 लाख रुपयेकार का माइलेज 16 km / लीटर5 साल में तय औसत दूरी 90 हजार km5 साल में पेट्रोल की खपत 5625 लीटर5 साल में पेट्रोल पर खर्च 5625 x 82 = 4.61 लाख रुपये5 साल में इंजन मेंटेनेंस का खर्च 1 लाख रुपयेअब 5 साल के इन सारे खर्चों को जोड़ा (8+4.61+1) जाए तो कीमत आती है 13.61 लाख रुपयेअब बात करते हैं डीजल कार की :मान लें कि 6 रुपये प्रति यूनिट बिजली खर्च है और पांच साल तक यही रहेगा:कार की कीमत 12 लाख रुपयेकार का माइलेज 200 km / चार्ज5 साल में तय औसत दूरी 90 हजार km5 साल में चार्ज करनी पड़ी 450 बार1 बार में चार्ज करने पर बिजली की खपत 15 यूनिट5 साल में बिजली की खपत 450 x 15 = 6750 यूनिट5 साल में कुल बिजली का खर्च 6750 x 6 = 40 हजार रुपये5 साल में एक बैटरी बदलने का खर्च 2 लाख रुपयेअब 5 साल के इन सारे खर्चों को जोड़ा (12+0।40+2) जाए तो कीमत आती है 14.40 लाख रुपये
अब बात करते हैं इसमें छूट कीअगर आपने लोन लेकर इलेक्ट्रिक कार खरीदी है, जिस पहले साल 50 हजार रुपये का ब्याज लगा है तो उस साल इनकम टैक्स में 50 हजार रुपये की छूट मिलेगी। वहीं अगर ब्याज की रकम एक साल में 1।5 लाख रुपये से ज्यादा है तो एक साल में सिर्फ 1।5 लाख रुपये की ही छूट मिलेगी। पूरे लोन की अवधि में अधिकतम 2.50 लाख रुपये तक की इनकम छूट मिल सकती है।
सब्सिडी : 1.50 लाख रुपयेदिल्ली-एनसीआर में 14 लाख की कर पर रोड टैक्स में छूट - करीब 1 लाख रुपयेलोन के ब्याज में इनकम टैक्स में छूट - 2.50 लाख रुपयेकार खरीदने पर कुल छूट: 1.50+1+2.50 = 5 लाख रुपये
अब अगर पांच साल में दोनों कार में फर्क देखें तोपेट्रोल कार - 13.61 लाख रुपयेइलेक्ट्रिक कार - 14.40- 5 = 9.40 लाख रुपये
पहले बात करते हैं पेट्रोल कार की : मान लीजिए पेट्रोल की कीमत अभी 82 रुपये प्रति लीटर है और 5 साल तक इसी दाम में सारे खर्च को लेकर चलते हैं तो इतना आएगा खर्च-कार की कीमत 8 लाख रुपयेकार का माइलेज 16 km / लीटर5 साल में तय औसत दूरी 90 हजार km5 साल में पेट्रोल की खपत 5625 लीटर5 साल में पेट्रोल पर खर्च 5625 x 82 = 4.61 लाख रुपये5 साल में इंजन मेंटेनेंस का खर्च 1 लाख रुपयेअब 5 साल के इन सारे खर्चों को जोड़ा (8+4.61+1) जाए तो कीमत आती है 13.61 लाख रुपयेअब बात करते हैं डीजल कार की :मान लें कि 6 रुपये प्रति यूनिट बिजली खर्च है और पांच साल तक यही रहेगा:कार की कीमत 12 लाख रुपयेकार का माइलेज 200 km / चार्ज5 साल में तय औसत दूरी 90 हजार km5 साल में चार्ज करनी पड़ी 450 बार1 बार में चार्ज करने पर बिजली की खपत 15 यूनिट5 साल में बिजली की खपत 450 x 15 = 6750 यूनिट5 साल में कुल बिजली का खर्च 6750 x 6 = 40 हजार रुपये5 साल में एक बैटरी बदलने का खर्च 2 लाख रुपयेअब 5 साल के इन सारे खर्चों को जोड़ा (12+0।40+2) जाए तो कीमत आती है 14.40 लाख रुपये
अब बात करते हैं इसमें छूट कीअगर आपने लोन लेकर इलेक्ट्रिक कार खरीदी है, जिस पहले साल 50 हजार रुपये का ब्याज लगा है तो उस साल इनकम टैक्स में 50 हजार रुपये की छूट मिलेगी। वहीं अगर ब्याज की रकम एक साल में 1।5 लाख रुपये से ज्यादा है तो एक साल में सिर्फ 1।5 लाख रुपये की ही छूट मिलेगी। पूरे लोन की अवधि में अधिकतम 2.50 लाख रुपये तक की इनकम छूट मिल सकती है।
सब्सिडी : 1.50 लाख रुपयेदिल्ली-एनसीआर में 14 लाख की कर पर रोड टैक्स में छूट - करीब 1 लाख रुपयेलोन के ब्याज में इनकम टैक्स में छूट - 2.50 लाख रुपयेकार खरीदने पर कुल छूट: 1.50+1+2.50 = 5 लाख रुपये
अब अगर पांच साल में दोनों कार में फर्क देखें तोपेट्रोल कार - 13.61 लाख रुपयेइलेक्ट्रिक कार - 14.40- 5 = 9.40 लाख रुपये