परिणाम / किन रीजन्स से पास हुए सीबीएसई के 10वीं के नतीजे में सबसे अधिक व सबसे कम छात्र?

सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए जिनमें कुल ​​99.04% विद्यार्थी पास हुए। इसमें से त्रिवेंद्रम रीजन में सर्वाधिक 99.99% छात्र पास हुए जिसके बाद बेंगलुरु (99.96%) और चेन्नई (99.94%) हैं। वहीं, गुवाहाटी रीजन में सबसे कम 90.54% छात्र पास हुए। गौरतलब है कि इस बार 99.24% लड़कियां और 98.89% लड़के पास हुए हैं।

Vikrant Shekhawat : Aug 03, 2021, 03:40 PM
CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 10वीं में 99.04 फीसदी  विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. वहीं इस बार छात्रों का पास प्रतिशत 98.89 फीसदी और छात्राओं का 99.24 फीसदी रहा.सीबीएसई 10वीं ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत सौ फीसदी रहा. वहीं रीजन के लिहाज से इस बार सीबीएसई 10वीं में त्रिवेंद्रम रीजन का पास प्रतिशत सबसे अधिक और गुवाहाटी का सबसे कम कर.

बता दें कि कोरोना के कारण सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी, तभी से 10वीं के करीब 18 लाख विद्यार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था.  10वीं का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. 10वीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा न्यूज 18 की वेबसाइट hindi.news18.com पर भी विद्यार्थी अपने परिणाम देख सकते हैं.

क्षेत्रवार लिहाज से सीबीएसई के दसवीं के नतीजों में सबसे ऊपर रहा त्रिवेंद्रम इसके बाद बेंगलुरु, चेन्नई ,पुणे,अजमेर, पटना, भुवनेश्वर ,भोपाल ,छत्तीसगढ़ ,देहरादून, प्रयागराज, नोएडा, दिल्ली पश्चिम ,दिल्ली पूर्व और गुवाहाटी का नंबर रहा. त्रिवेंद्रम में 10वीं का रिजल्ट 99.99% रहा.

दसवीं में दिल्ली क्षेत्र के 98.19% स्टूडेंट्स पास हुए. विदेशी छात्रों का पास प्रतिशत 99.92% रहा, 98.89% छात्र और 99.29% छात्राएं पास हुई. इस बार फिर 0.35% से लड़कियों ने बाजी मारी, केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट 100% रहा. सुरक्षा के लिहाज से इस बार सीबीएसई रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर और ओटीपी रखा गया है. डिजिटल लॉकर में मार्कशीट को सेव किया जा सकता है.  ईमेल के जरिए  भी छात्रों तक बोर्ड की ओर से मार्कशीट दी जाएगी.