बिज़नेस / एलजी दुनियाभर में क्यों बंद कर रहा है अपना मोबाइल फोन कारोबार?

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को मोबाइल क्षेत्र को 'अविश्वसनीय रूप से प्रतिस्पर्धी' बताते हुए अपना मोबाइल कारोबार बंद करने की घोषणा की। 6 साल में मोबाइल फोन इकाई में करीब $4.5 अरब का घाटा होने के बाद एलजी ने यह फैसला लिया। एलजी अब इलेक्ट्रिक वाहन कॉम्पोनेंट्स, स्मार्ट होम डिवाइस, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बी2बी सॉल्यूशन्स और 6जी पर ध्यान देगा।

Vikrant Shekhawat : Apr 05, 2021, 06:35 PM
बिज़नेस डैस्क: LG ने मोबाइल फोन्स की दुनिया में एक से बढ़कर एक इनोवेशन पेश किए हैं, लेकिन अब कंपनी को कई वर्षों से स्मार्टफोन्स के कारोबार में नुकसान हो रहा था। ऐसे में LG ने सोमवार को यानी कि आज अपने स्मार्टफोन कारोबार को बंद करने का ऐलान कर दिया है। यह दुनिया का पहला ऐसा बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड है जोकि पूरी तरह से स्मार्टफोन मार्केट से  बाहर निकलने जा रहा है।

आपको बता दें कि साल 2013 में सैमसंग और एप्पल के बाद LG तीसरी ऐसी कंपनी बनी थी जिसने स्मार्टफोन में वाइड एंगल कैमरा दिया था, लेकिन अब पिछले 6 वर्षों से LG को अपने कारोबार से नुकसान उठाना पड़ रहा था। इस दौरान कंपनी को कुल 4.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

नुकसान होने के पीछे की वजह की बात करें तो LG सॉफ्टवेयर और हॉर्डवेयर के क्षेत्र में चीनी कंपनियों से लगातार पिछड़ती रही है। LG अपने ग्राहकों को सॉफ्टवेयर अपडेट देने के मामले में भी काफी पीछे रही है, यही वजह है कि कंपनी को अब स्मार्टफोन मार्केट से निकलना पड़ रहा है।