Vikrant Shekhawat : Jun 07, 2021, 12:32 PM
Coronavirus India | देशभर में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब सुस्त पड़ती जा रही है। रविवार को भारत में कोरोना वायरस के एक लाख नए मामले दर्ज हुए जो कि बीते 61 दिनों में सबसे कम हैं। कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी कम हुआ है लेकिन यह अभी भी चिंताजनक स्थिति में है। कमजोर पड़ रहे कोरोना की वजह से ऐसे 25 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं जहां रविवार को एक हजार से भी कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। आइए बताते हैं पूरे देश का हाल:देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 381 नए मामले दर्ज किए गए है। दिल्ली में कम हो रहे नए मामलों को बीच आज से मेट्रो सेवाएं भी शुरू की जा रही हैं और इसके साथ ही ऑड-इवन के आधार पर दुकानें भी खुल रही हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी अब कोरोना के नए मामले घटकर 727 पर आ गए हैं। दिल्ली के अलावा जिन राज्यों में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के एक हजार से कम मामले दर्ज किए गए हैं उनमें छत्तीसगढ़ (999), राजस्थान (904), गुजरात (848), मध्य प्रदेश (735), हरियाणा (654), बिहार (920), झारखंड (293), उत्तराखंड (446), हिमाचल प्रदेश (357), गोवा (403), पुडुचेरी (640), चंडीगढ़ (74), त्रिपुरा (654), मणिपुर (823), मेघालय (488), अरुणाचल प्रदेश (223), नगालैंड (77), सिक्किम (340), मिजोरम (267), दादर नागर हवेली और दमन दीव (6), लक्षद्वीप (70), अंडमान निकोबार (14) शामिल हैं।ये राज्य अभी भी दे रहे टेंशनदेश के दक्षिणी राज्यों में कोरोना के मामले अभी भी रफ्तार से ही बढ़ रहे हैं। तमिलनाडु में पिछले एक दिन में कोरोना के 20 हजार 421 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा कर्नाटक (12209), केरल (14672), महाराष्ट्र (12557), ओडिशा (70022), पश्चिम बंगाल (7002), आंध्र प्रदेश (8976) नए मामलों के साथ अभी भी चिंता का कारण बने हुए हैं। इन राज्यों में दर्ज हुईं 100 से कम मौतेंदेश के कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं जहां पिछले 24 घंटे में 100 से कम मौतें दर्ज हुई हैं। इनमें आंध्र प्रदेश (90), दिल्ली (34), छत्तीसगढ़ (25), राजस्थान (25), गुजरात (12), ओडिशा (42), मध्य प्रदेश (42), हरियाणा (48), बिहार (41), तेलंगाना (14), पंजाब 67, असम (37), झारखंड (08), उत्तराखंड (35), जम्मू-कश्मीर (23), हिमाचल प्रदेश (18), गोवा (16), पुडुचेरी (15), चंडीगढ़ (04), त्रिपुरा (08), मणिपुर (09), मेघालय (12), अरुणाचल प्रदेश (2), नगालैंड (4), सिक्किम (5), मिजोरम (1) शामिल हैं। एक्टिव मामले भी घटकर 14 लाख हुएबता दें कि बीते 24 घंटों में देश में 1 लाख 636 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा 1,74,399 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या भी 14 लाख पर आ गई है। पिछले एक दिन में ही एक्टिव केसों की संख्या में 76,190 की कमी आई है।