देश / ₹16.5 करोड़ का 42 किलो अवैध सोना डीआरआई ने किया ज़ब्त, 10 तस्कर गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अभियान चलाकर कोलकाता, रायपुर और मुंबई में बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया 42 किलोग्राम सोना ज़ब्त किया है। बतौर डीआरआई, ज़ब्त हुए सामान में सोने के बिस्किट, ईंट और 500 ग्राम ज्वैलरी की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में ₹16.5 करोड़ है। इस मामले में 10 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Vikrant Shekhawat : Dec 11, 2019, 05:58 PM
मुंबई, विदेशोें से स्मगलिंग कर लाए जा रहे सोने पर नियंत्रण के लिए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस द्वारा आठ दिसंबर को रायपुर, कोलकाता और मुंबई पर एक साथ ज्वाइंट आपरेशन किया गया। इसमें स्मगलिंग का 42 किलो सोना और सोने से बनी 500 ग्राम ज्वेलरी भी जब्त की गई। इसकी कीमत 16 करोड़ 50 लाख रुपए आंकी गई है।

इंदौर डीआरआई की टीम ने रायपुर में कार्रवाई करते हुए 3 करोड़ 13 लाख की कीमत का आठ किलो सोेना पकड़ी। गोपनीय सूचना के आधार पर इस कार्रवाई की रणनीति बनाई गई थी, जिसके तहत इंदौर डीआरआई ने रायपुर से एक व्यक्ति को पकड़ा और इससे आठ किलो सोना मिला। सोना लाने वाले व्यक्ति मिलन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, वह पहले भी 20 किलो सोना स्मगलिंग करके ला चुका है। इसी सिंडीकेट पर मुंबई और कोलकाता में भी कार्रवाई की गई। डीआरआई ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति उन्हें क्रास बार्डर से हो रहे अपराध, स्मगलिंग आदि की सूचना दे सकता है जो गोपनीय रखी जाएगी। इसमें रिवार्ड योजना भी है।