बिहार / टिफिन बम धमाके से बिहार में हुई 7-वर्षीय बच्चे की मौत, एक हफ्ते में हुआ तीसरा ऐसा धमाका

भागलपुर (बिहार) में सोमवार को मखदूम शाह दरगाह घाट के पास टिफिन बॉक्स में रखा देसी बम फटने से 7-वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बकौल पुलिस, बच्चे को खेलते समय कचरे में टिफिन बॉक्स मिला था जिसमें स्टील के तीन कंटेनर थे। यह भागलपुर के नाथनगर इलाके में देसी बम धमाके की एक हफ्ते में तीसरी ऐसी घटना है।

Vikrant Shekhawat : Dec 14, 2021, 06:52 PM
भागलपुर: भागलपुर से इस वक्त एक अहम खबर आई है। नाथनगर के चंपानगर स्थित मकदूम साह दरगाह घाट पर बम विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गयी है। घटना आज सोमवार दिन से 11.15 बजे की है। घटनास्थल पर दो जिंदा बम अभी भी पड़े हुए है। मृतक की पहचान अमृत दास (7) के रूप में हुई है।  उसके पिता का नाम आनंद कुमार दास है। वह मकदूम साह दरगाह घाट चंपानगर का रहने वाला था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जिंदा बम को नष्ट करने की प्रयास कर रही है। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी है। बम विस्फोट के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मची हुई है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नाथनगर थाना क्षेत्र मकदूम साह दरगाह घाट पर सोमवार की सुबह से बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान नया टिफिन देख कर एक बच्चे ने उसे उठा लिया। इस दौरान टिफिन उठाते ही जोरदार धमाके के साथ बम फट गया। बम ब्लास्ट वह बच्चा गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

घायल बच्चे अमृत दास को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। पांच दिन के अंदर नाथनगर क्षेत्र में बम विस्फोट की तीसरी घटना है। नौ दिसंबर को नाथनगर स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास झाड़ी में रखे बम के विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। 11 दिसंबर को मोमिनटोला में बम विस्फोट में तीन बच्चे घायल हुए थे। उन मामलों का अभी तक खुलासा नही हुआ है। लगातार बम विस्फोट से लोगों में दहशत व्याप्त है।