राजस्थान / एक ही दिन में 80 कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 463, अकेले जयपुर में मिले 39 केस

जयपुर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है, गुरुवार को एक ही दिन में राजस्थान में 80 मामले सामने आये है। जिनमें अकेले ही जयपुर में 39 केस पॉजिटिव मिले है। वहीं बांसवाडा में 2 मामले सामने आये है। भीलवाडा में एक, जैसलेमर में 5, झुंझुनूं में 7, जोधपुर में 3, टोंक में 7, कोटा में 2, झालावाड में 7 और बाडमेर में एक संक्रमित केस सामने आया है। इसके अलावा ईरानी से आये हुए 6 यात्री भी पॉजिटिव मिले है।

First India News : Apr 10, 2020, 10:14 AM
जयपुर | प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है, गुरुवार को एक ही दिन में राजस्थान में 80 मामले सामने आये है। जिनमें अकेले ही जयपुर में 39 केस पॉजिटिव मिले है। वहीं बांसवाडा में 2 मामले सामने आये है। भीलवाडा में एक, जैसलेमर में 5, झुंझुनूं में 7, जोधपुर में 3, टोंक में 7, कोटा में 2, झालावाड में 7 और बाडमेर में एक संक्रमित केस सामने आया है। इसके अलावा ईरानी से आये हुए 6 यात्री भी पॉजिटिव मिले है। प्रदेश कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 463 पहुंच गई है। जबकि कोरोना वायरस की वजह से अब तक 7 लोग अपनी जान गंवा चुके है। वहीं इस वायरस से अब तक कई लोग ठीक भी हो चुके है।

जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले :

प्रदेश की राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। जयपुर कोरोना एपिक सेंटर बनकर सामने आ रहा है। अकेले जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 168 पहुंच चुकी है। बढते कोरोना के प्रकोप की वजह से जयपुर के परकोटे में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं अब कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जा रही है। ना परकोटे से कोई बाहर जाएगा, ना ही यहां पर आएगा। जयपुर शहर के परकोटे में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

जानिए, प्रदेश में कहां कितने कोरोना पॉजिटिव:

अजमेर में 5, अलवर में 5, बांसवाडा में 12, भरतपुर में 8, भीलवाडा में 28, बीकानेर में 20, चूरू में 11, दौसा में 6, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में कोरोना के अब तक 5 मामले सामने आये है। जैसलमेर में 19, झुंझुनूं में 31, जोधपुर में 34, करौली-पाली में 2-2, सीकर में एक, टोंक में 27, उदयपुर में 4, प्रतापगढ में 2 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आये है। नागौर में एक, कोटा में 17, झालावाड में 9 और बाडमेर​ जिले में एक पॉजिटिव केस सामने आया है। इसके अलावा इटली के 2 और ईरान से आये हुए 42 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले है।