- भारत,
- 27-Feb-2025 10:06 AM IST
India-Pakistan Relations: स्विट्जरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। पाकिस्तान द्वारा एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने पर भारत के प्रतिनिधि क्षितिज त्यागी ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।
झूठ फैलाने पर भारत की सख्त प्रतिक्रियासंयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें सत्र की सातवीं बैठक में भारत के प्रतिनिधि क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान द्वारा किए गए निराधार और दुर्भावनापूर्ण दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान के नेता और प्रतिनिधि कश्मीर को लेकर झूठ फैला रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख भारत के अविभाज्य हिस्से हैं।जम्मू-कश्मीर में हुई अभूतपूर्व प्रगतिभारत ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर में हाल के वर्षों में हुई राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक प्रगति को उजागर किया। क्षितिज त्यागी ने कहा कि सरकार की नीतियों और प्रयासों के कारण इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। दशकों से पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र में अब हालात सामान्य हो रहे हैं और लोग शांति व स्थिरता का अनुभव कर रहे हैं।पाकिस्तान को अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान देने की जरूरतभारत के प्रतिनिधि ने पाकिस्तान को कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि उसे भारत पर ध्यान देने के बजाय अपने देश की समस्याओं को हल करने में जुटना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मानवाधिकारों का हनन, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और लोकतांत्रिक मूल्यों का पतन आम बात हो गई है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान उन आतंकवादियों को भी समर्थन देता है, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित किया है।'पाकिस्तान को सीखने की जरूरत'भारत ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि UNHRC का कीमती समय ऐसे असफल राष्ट्र द्वारा बर्बाद किया जा रहा है, जो खुद अस्थिरता और कुप्रबंधन से जूझ रहा है। भारत ने जोर देकर कहा कि वह लोकतंत्र, विकास और अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, जो ऐसे मूल्य हैं जिनसे पाकिस्तान को सीखने की जरूरत है।गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रतिनिधि आजम नजीर तरार ने कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया था, जिसका भारत ने तगड़ा जवाब दिया। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान को अपनी कथनी और करनी में अंतर को समझने की जरूरत है और उसे भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के बजाय अपने घरेलू मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।Geneva: At the 7th Meeting - 58th Session of Human Rights Council, Indian Diplomat Kshitij Tyagi says, "... It is regrettable to see Pakistan's leaders and delegates continuing to spread falsehoods handed down by its military terrorist complex. Pakistan is making a mockery of the… https://t.co/vXdDhM9SVd pic.twitter.com/o4e6EPJYNC
— ANI (@ANI) February 26, 2025