Vikrant Shekhawat : Apr 02, 2021, 10:33 AM
मुंबई: महाराष्ट्र और गुजरात में पिछले 24 घंटों में इस साल एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. बढ़ते कोरोना के बाद गुजरात के अहमदाबाद और महाराष्ट्र के मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को एक महीने तक रद्द कर दिया गया है. आईआरसीटीसी की तरफ से संचालित ट्रेन संख्या 82902/82901 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस आज से ठीक एक महीने तक के लिए निरस्त रहेगी.महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा मामलेगौरलतब है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 43 हजार 183 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 28 लाख 56 हजार 163 हो गई है. इससे पहले 28 मार्च को संक्रमण के सबसे ज्यादा 40 हजार 414 मामले आए थे. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. राज्य में संक्रमण से 249 और मरीजों की मौत हो गयी. इस तरह पिछले साल अक्टूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 54 हजार 898 लोग दम तोड़ चुके हैं.मुंबई में भी एक दिन में सबसे ज्यादा केस दर्जराज्य में 32 हजार 641 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 24 लाख 33 हजार 368 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल तीन लाख 66 हजार 533 मरीजों का उपचार चल रहा है. मुंबई में संक्रमण के 8646 नए मामले आए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. शहर में संक्रमितों की संख्या चार लाख 23 हजार 360 हो गई है. संक्रमण से मुंबई में 18 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह से एक दिन में मौत का यह सबसे ज्यादा मामला है. शहर में अब तक 11 हजार 704 लोगों की मौत हो चुकी है.गुजरात में 2410 नए मामले, एक दिन में सर्वाधिकदूसरी ओर महाराष्ट्र से सटे गुजरात में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 2410 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 10 हजार 108 हो गई है. लपिछले 24 घंटे में वायरस से नौ और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 4528 हो गई है. इस दौरान 2015 रोगी ठीक हुए जिससे राज्य में वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या 2,92,584 हो गई है.अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को सबसे अधिक 626 नए मामले सामने आए. सूरत में 615 नए मामले, वडोदरा में 363 और राजकोट में 223 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 12,996 है जिनमें से 155 रोगियों की हालत गंभीर है. राज्य में बीमारी से ठीक होने की दर 94.35 फीसदी है.