राजस्थान में गुरुवार को 149 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें नागौर में 29, जयपुर में 25, अलवर में 21, अजमेर में 20, भरतपुर में 16, बीकानेर में 13, दौसा में 11, झुंझुनू में 8, बारां में 3, कोटा में 2, और टोंक में 1 संक्रमित मिला। इसके साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22212 पहुंच गया। वहीं, 7 की मौत भी हो गई। इनमें पाली में 3, जोधपुर में 2, नागौर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिले। कुल मौत का आंकड़ा 489 पहुंच गया।
बीकानेर में लगातार काेविड पाॅजिटिव मिलने के बाद आखिरकार बुधवार रात जिला मजिस्ट्रेट नमित कुमार मेहता ने यहां तीन थाना क्षेत्राें में कर्फ्यू का आदेश दिया है। काेतवाली का पूरा, नयाशहर-काेटगेट के थाेड़े से हिस्से काे छाेड़ बाकी पूरे इलाके में गुरुवार रात 8 बजे के बाद से अगले आदेश तक कर्फ्यू रहेगा। माेटे ताैर पर इन तीन थाना क्षेत्राें में शहर के 16 वार्डाें का बड़ा हिस्सा शामिल हाे जाएगा। इसकी अनुमानित आबादी लगभग 1.70 लाख है। गुरुवार को दिनभर बाजार खुले रहेंगे। रात 8 बजे से कर्फ्यू लागू होगा। इस दाैरान भी सुबह-शाम 6 से 9 बजे तक दूध की परमिशन वाली दुकानें। माेहल्ले की फल-सब्जी, किराने की कुछ दुकानाें काे अनुमति देकर खुला रखा जाएगा। सुबह 10 से छह बजे के बीच घर का एक सदस्य इन दुकानाें पर जाकर जरूरत का सामान ला सकेगा।
जयपुर में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या
जयपुर में इस महीने 7 दिन में जितने कोरोना पॉजिटिव आए हैं उतने जून के 13 दिनों में आए थे। अब परिवार के परिवार वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में हुई शादिया और वंदे भारत अभियान को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है। गौरतलब है कि 1 से 7 जुलाई के बीच 296 स्थानीय और 31 विदेशी संक्रमित मिले हैं।
जोधपुर एसबीआई जोनल ऑफिस और दो शाखाओं में 6 अफसर पॉजिटिव
जोधपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रशासनिक कार्यालय में सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने वाले एक प्रबंधक, हाईकोर्ट ब्रांच के दो और एनआरआई ब्रांच के तीन सहति कुल छह अफसर पॉजिटिव मिले। एसबीआई के डीजीएम सुजीत कुमार ने बताया कि सभी कर्मचारी के लिए आवश्यक रूप से शील्ड का उपयोग करने के साथ ही सैनिटाइजर, हैड ग्लव्स और अन्य सुरक्षा इंतजार किए गए हैं।
उदयपुर में पॉजिटिव एक घंटे तक गोगुंदा सीएचसी में घूमता रहा, खुद की गाड़ी से उदयपुर भेजा
गोगुंदा के समीजा गांव में मुंबई से लौटा प्रवासी जांच में पॉजिटिव मिला। इस मामले में चिकित्सा विभाग की गंभीर लापरवाही देखने को मिली है। पॉजिटिव होने की सूचना मिलने पर युवक खुद अपनी कार से गोगुंदा सीएचसी पहुंचा। जबकि प्रशासन और चिकित्सा टीम को सूचना होने पर भी मौके पर नहीं पहुंची। सीएचसी पहुंचने के बाद युवक एक घंटे तक परिसर में बैठा रहा। साथ ही बाजार में घूमने की बात भी सामने आई है। इस दौरान सीएचसी में कई मरीज व लोग मौजूद थे। बाद में अस्पताल के संविदाकर्मी ने संक्रमित युवक को उसी के वाहन में उदयपुर के लिए रवाना कर दिया।
- प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3738 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3403 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1892, पाली में 1335, उदयपुर में 812, धौलपुर में 802, कोटा में 769, नागौर में 845, डूंगरपुर में 479, अजमेर में 670, झालावाड़ में 379, सीकर में 661, चित्तौड़गढ़ में 213, सिरोही में 624, टोंक में 212, जालौर में 503, भीलवाड़ा में 283, राजसमंद में 348, झुंझुनूं में 439, चूरू में 341, बीकानेर में 692, जैसलमेर में 132 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 100, बाड़मेर में 541 मरीज मिले हैं।
- इसके अलावा, अलवर में 944, दौसा में 207, बारां में 74, सवाई माधोपुर में 118, करौली में 115, हनुमानगढ़ में 112, प्रतापगढ़ में 141 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 65, बूंदी में 16 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 153 लोग पॉजिटिव मिले।
- राजस्थान में कोरोना से अब तक 489 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 167 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 63, भरतपुर में 40, कोटा में 26, अजमेर में 22, बीकानेर में 17, नागौर में 15, धौलपुर में 11, पाली में 15, सिरोही, सीकर और सवाई माधोपुर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर में 5, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।