राजनीति / अकाली दल ने भाजपा का 22 साल का साथ छोड़ा

भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने साथी शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी है। उसने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया। वह हाल ही में संसद से पास किए गए तीन कृषि विधेयकों से नाराज चल रही थी। इसी के कारण 9 दिन पहले हरसिमरत कौर ने मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। शिरोमणि अकाली दल 22 साल से यानी अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने से भाजपा के साथ था।

भारतीय जनता पार्टी के सबसे पुराने साथी शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी है। उसने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया। वह हाल ही में संसद से पास किए गए तीन कृषि विधेयकों से नाराज चल रही थी। इसी के कारण 9 दिन पहले हरसिमरत कौर ने मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। शिरोमणि अकाली दल 22 साल से यानी अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने से भाजपा के साथ था।

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल ने कहा था कि वह किसानों के साथ खड़ी है। हालांकि इसके पीछे एक तथ्य यह भी है कि शिरोमणि अकाली दल के मुखिया बादल परिवार का पंजाब की आढ़त यानी किसानों की फसल बचने में कमिशन एजेंट के धंधे पर एकतरफा राज था और इन नए कानूनों के अस्तित्व में आ जाने से उनके इस धंधे के चौपट हो जाने की आशंका है।