Live Hindustan : Feb 06, 2020, 07:35 AM
Delhi Assembly Elections | दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को दो विचारधाराओं का मुकाबला करार देते हुए कहा कि चुनाव नतीजे सबको चौंका देंगे।अमित शाह ने पूर्वी दिल्ली के कोंडली में एक चुनाव सभा में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा कि उन्होंने अपनी वोटबैंक की राजनीति के डर से संशोधित नागरिकता कानून, अयोध्या में राम मंदिर और अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने जैसे मुद्दों पर बीजेपी का विरोध किया।
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भीड़ से पूछा कि क्या आप उनका वोट बैंक हैं? तो जवाब आया नहीं। फिर उन्होंने पूछा कि उनका वोट बैंक कौन है? तो जवाब मिला शाहीन बाग।उन्होंने दावा किया, 'मैं आपका फैसला जानता हूं। 11 फरवरी को नतीजे सबको चौंका देंगे।' उन्होंने कहा, 'दिल्ली का चुनाव दो दलों के बीच का चुनाव नहीं है। आपको दो विचारधाराओं शाहीन बाग का समर्थन करने वाले राहुल बाबा और केजरीवाल एंड कंपनी या फिर देश को सुरक्षित बनाने वाले मोदी में से एक को चुनना है।'दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को मतदान होना है और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।Union Home Minister Amit Shah in his election speech in Trilokpuri says, "Why are they protesting against Citizenship Amendment Act? Because they are scared of vote bank. Are you their vote bank? Who is their vote bank?"
— ANI (@ANI) February 5, 2020
The crowd yells, "Shaheen Bagh". #DelhiElections2020 pic.twitter.com/49wBYnAevS