IND vs AUS / 'भारत में जीतेगी ऑस्ट्रेलिया टीम', टेस्ट सीरीज से पहले ही AUS दिग्गज की बड़ी चेतावनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली ने कहा कि भारत दौरे पर अगर पिच पूरी तरह से स्पिनरों की मददगार हुई तो घरेलू टीम का पलड़ा भारी होगा, लेकिन अगर पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अच्छी हुई तो उनकी टीम के पास जीत दर्ज करने का मौका होगा.

Vikrant Shekhawat : Feb 02, 2023, 04:56 PM
India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच नागपुर के मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली ने कहा कि भारत दौरे पर अगर पिच पूरी तरह से स्पिनरों की मददगार हुई तो घरेलू टीम का पलड़ा भारी होगा, लेकिन अगर पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अच्छी हुई तो उनकी टीम के पास जीत दर्ज करने का मौका होगा. 

इस दिग्गज ने दिया बयान 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली ने ‘SENQ ब्रेकफास्ट’ से कहा, ‘अगर वह ऐसी पिच तैयार करते हैं जो शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो और खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों की मददगार हो तो ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना अधिक होगी.’

उन्होंने कहा, ‘मैं पहले टेस्ट के लिए मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को लेकर चिंतित हूं. अगर वहां की पिच वैसी हुई, जैसा कि हमने पिछले दौरे में देखा था तो भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होगी. उस समय पहले दिन से ही गेंद असामान्य उछाल ले रही थी और रूक कर आ रही थी. मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में भारतीय टीम हमसे बेहतर है.’

युवा प्लेयर्स को दी ये सलाह  

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली ने टीम के युवा खिलाड़ियों से दबाव झेलने और क्षेत्ररक्षण में कम गलतियां करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं खिलाड़ी उस दबाव (स्थानीय टीम से) से बचने की जगह डटकर उसका सामना करें.’

उन्होंने कहा, ‘भारत में 10 विकेट झटकने के लिए आपको 10 मौके ही मिलेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया में गेंद की उछाल और गति से आप 13 मौके बना सकते हैं. ऐसे में फील्डिंग करते ऑस्ट्रेलिया में आप चूक कर सकते है, लेकिन भारत में यह काफी महंगा पडेगा.’

2004 से नहीं जीती है सीरीज 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 2004 के बाद कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. टीम नौ फरवरी से नागपुर के बाद नई दिल्ली (17 से 21 फरवरी), धर्मशाला (एक से पांच मार्च) और अहमदाबाद (नौ से 13 मार्च) में मैच खेलेगी.